डीएनए हिंदी: Navratri Wishes, Maha Navami Messages and Mantras- नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा आराधना होती है. नवरात्रि के आखिरी दिन यानि नवमी सबसे महत्वपूर्ण दिन है. आज महानवमी की पूजा बड़े ही धूमधाम से होती है. सिद्धिदात्री (Siddhidatri) मां की उपासना पूर्ण कर लेने के बाद भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मान्यता है कि विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ माता की उपासना करने से उपासक को सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं. चलिए आज अपनों को दोस्तों को महा नवमी की शुभकामनाएं भेजते हैं. (Navami Messages and Quotes)
मान्यता है कि सिद्धिदात्री की पूजा करने से पापों का नाश होता है. माता के इस स्वरूप की पूजा करने से सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं. कहा जाता है कि महाकाल खुद भी देवी के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना करते हैं.आज माता रानी के भक्त कन्या पूजन कर नवरात्रि के व्रत का समापन भी करते हैं. आज आप माता रानी के कुछ मंत्रों का जाप कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं- आज के दिन कैसे करें नवमी पूजा समाप्त, कलश विसर्जन
मंत्र और शुभकामना भरे संदेश
ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:
जय माता दी
माता सिद्धिदात्री आपके ऊपर अपनी कृपा बरसाएं
महा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं सिद्धिदात्र्यै नम:
जय माता दी
माता सिद्धिदात्री आपको शत्रुओं से बचाएं
महा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सती ‘सत’ हवन कुंड में था जलाया,
उसी धुएं ने रूप काली बनाया,
बना धर्म सिंह जो सवारी में आया,
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया,
तभी मां ने महागौरी नाम पाया,
यह भी पढ़ें- नवरात्रि पर अपने परिवार को भेजें शुभकामनाएं, संदेश और मां का आशीर्वाद
राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
Happy Navratri
ओम देवी सिद्धिदात्र्यै नमः
माता महागौरी आपको और आपके परिवार को खुश रखें
महा नवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे,
मइया है वो दिल की भोली
बातों में उसे रिझा लेंगे,
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Navami Wishes: महा नवमी पर अपनों को भेजें माता रानी की शुभकामनाएं, संदेश और आशीर्वाद भी