डीएनए हिंदी : Navratri Puja Money- Navratri के नौ दिन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पूजा और आराधना की जाती है, कई लोग नवरात्रि में नौ दिन व्रत रखते हैं, कहते हैं मां उनपर प्रसन्न होकर मन इच्छा का फल देती हैं लेकिन इन नौ दिनों में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें और उपाय करें तो आपके घर में सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति होगी. आईए जानते हैं
- नवरात्रि के दिनों में हर नौ दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें
- इन नौ दिनों में अगर अखंड दीपक नहीं जला पा रहे हैं तो सुबह शाम घी या तेल का दीप जलाना न भूलें
- पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर माता रानी को अर्पित करें
- देवी के मंदिर जाकर उन्हें लाल चुनरी चढ़ाएं और लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं
- मां दुर्गा को मिश्री और इलायची का भोग लगाएं
- छोटी कन्याओं को पैसे यानी दक्षिणा देकर उनके पैर छूएं
- नवरात्रि के दौरान घर के लिए कोई शुभ सामग्री जैसे, चांदी या सोने या फिर तांबे का कोई बर्तन लें और उसे मां को भेंट करें और फिर यूज करें
- मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें और फिर गरीबों में बांट दें
यह भी पढ़ें- बंगाल की दुर्गा पूजा की ये हैं खास बातें, ढाक ढोल, सिंदूर खेला से बनता है त्योहार स्पेशल
ये सब करने से देवी प्रसन्न होंगी और मनोकामनाएं पूरी करेंगी, साथ ही घर में धन संपत्ति की वृद्धि होगी. इस साल 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही हैं और 5 अक्टूबर तक रहेगी.
यह भी पढे़ं- बंगाल में महाअष्टमी क्यों है खास, जानिए कैसे मनाई जाती है, किन बातों का रखना चाहिए खयाल
26 सितंबर (पहला दिन)- मां शैलपुत्री की पूजा
27 सितंबर (दूसरा दिन)- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
28 सितंबर (तीसरा दिन)- मां चंद्रघंटा की पूजा
29 सितंबर (चौथा दिन)- मां कुष्मांडा की पूजा
30 सितंबर (पांचवां दिन)- मां स्कंदमाता की पूजा
1 अक्टूबर (छठवां दिन)- मां कात्यायनी की पूजा
2 अक्टूबर (सातवां दिन)- मां कालरात्रि की पूजा
3 अक्टूबर (आठवां दिन)- मां महागौरी की पूजा
4 अक्टूबर (नवमां दिन) - मां सिद्धिदात्री की पूजा
5 अक्टूबर (दसवां दिन)- विजयादशमी या दशहरा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Navratri Puja Money : नवरात्रि के नौ दिन करें ये उपाय, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न, घर में आएगा धन और समृद्धि