डीएनए हिंदी : 26 सितम्बर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. इसे देशभर में अलग-अलग नाम से जाना जाता है. पूरे नौ दिन चलने की वजह से इसे नवरात्रि भी कहा जाता है. इन नौ दिनों में देवी के नौ रूपों की पूजा होती है. पंडितों के अनुसार इस बार देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. देवी के आगमन की तैयारी भी ज़ोर शोर से चल रही है. अगर कुछ ख़ास उपाय किए जाएं तो घर में न केवल सकारात्मकता का वास होगा बल्कि धन-धान्य की पूर्ती भी होगी.
ये हैं नवरात्र में देवी के नौ रूप
प्रथम शैलपुत्री - 6 सितम्बर 2022
द्वितीय ब्रहचारिणी - 27 सितम्बर 2022
तृतीय चंद्रघंटा - 28 सितम्बर 2022
चतुर्थ मां कुष्मांडा - 29 सितम्बर 2022
पंचम स्कंदमाता - 30 सितम्बर 2022
षष्ठम कात्यायनी - 01 अक्टूबर 2022
सप्तम कालरात्रि - 02 अक्टूबर 2022
अष्टम महागौरी - 03 अक्टूबर 2022
नवमी (मां सिद्धिदात्री): 04 अक्टूबर 2022
दशमी (मां दुर्गा दु प्रतिमा विसर्जन): 5 अक्टूबर 2022
यह भी पढ़ेंः Navratri: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बनेगा अद्भुत संयोग, जानें ज्योतिष प्रभाव
अशोक के पत्तों के तोरण से द्वार को सजाना
नवरात्रि में देवी के स्वागत के लिए घर के दोनों मुख्य द्वारों पर स्वास्तिक बनाना बेहद शुभ माना गया है. नवरात्रि के पहले दिन द्वार पर दोनों ओर सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाना चाहिए. नवरात्र के दिनों में हर रोज़ हल्दी वाला जल अर्पित किया जाना चाहिए.
देवी को खोइंछा अर्पित करना
नवरात्र के दौरान माता मंदिर जाकर लाल कपड़े में थोड़ा केसर हल्दी और चावल बांधकर अर्पित करें. इससे देवी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक तंगी एकदम नहीं रहती.
गुलाब से खुश होती हैं सभी देवियां
नवरात्रि में पूरे नौ दिन लोटे में जल भरकर गुलाब की पत्तियां और इत्र एक साथ घर के मेन गेट पर रखें. यह दुर्गा मां के अतिरिक्त लक्ष्मी मां को भी प्रसन्न करेगा. साथ ही नकारात्मकता भी दूर होगी.
नवरात्र में तुलसी
तुलसी से जुड़े हुए वास्तु शास्त्र बेहद कारगर माने जाते हैं. कहा जाता है कि घर में अगर तुलसी का पौधा न हो तो नवरात्र में उत्तर पूर्व दिशा में यह पौधा लगाने से घर में बरकत आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
26 सितम्बर को हाथी पर पधार रही हैं देवी, ऐसे करें स्वागत, घर में होगी बरकत