डीएनए हिंदीः चैत्र नवरात्रि की नवमी 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को है. नवमी पर मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है और इस पूजा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हैं और यश, बल और धन की प्राप्ति होती हैं.
मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना गया है. मां सिद्धिदात्री के स्वरूप की बात करें तो माता रानी महालक्ष्मी के कमल पर विराजमान हैं. मां के चार हाथ हैं. मां ने हाथों में शंख, गदा, कमल का फूल और च्रक धारण किया है. मां सिद्धिदात्री को माता सरस्वती का रूप भी मानते हैं. नवमी तिथि पर कन्या पूजन का भी विधान है. मान्यता है कि नवमी के दिन कन्या पूजन करने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. जानें नवमी के शुभ मुहूर्त, महत्व, शुभ रंग, भोग व पूजा विधि तक सबकुछ.
नवमी तिथि पूजा - विधि
स्नान कराने के बाद मां की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं, पुष्प अर्पित कर मां को रोली कुमकुम भी लगाएं. फिर मिष्ठान और पांच प्रकार के फलों का भोग लगाएं. मंत्र जाप के बाद मां की आरती करें.
मां सिद्धिदात्री का भोग
नवरात्रि की नवमी को मां सिद्धिदात्री को मौसमी फल, चना, पूड़ी, खीर, नारियल और हलवा आदि का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां सिद्धिदात्री प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
पूजा मंत्र
सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि, सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी..
मां सिद्धिदात्री आरती
जय सिद्धिदात्री मां, तू सिद्धि की दाता
तू भक्तों की रक्षक, तू दासों की माता
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि
कठिन काम सिद्ध करती हो तुम
जभी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम
तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है
तू जगदंबे दाती तू सर्व सिद्धि है
रविवार को तेरा सुमिरन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो
तू सब काज उसके करती है पूरे
कभी काम उसके रहे ना अधूरे
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया
सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली
जाह तर दर का हा अब सवाला
हेमाचल है पर्वत जहां वास तेरा
हा नंदा मंदिर में है वास तेरा
तुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता .
नवमी के दिन बन रहे ये शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त - 04:41 ए एम से 05:28 ए एम.
अभिजित मुहूर्त- 12:01 पी एम से 12:51 पी एम .
विजय मुहूर्त - 02:30 पी एम से 03:19 पी एम
गोधूलि मुहूर्त - 06:36 पी एम से 07:00 पी एम .
अमृत काल- 08:18 पी एम से 10:06 पी एम .
निशिता मुहूर्त- 12:02 ए एम, मार्च 31 से 12:48 ए एम, मार्च 31
गुरु पुष्य योग - 10:59 पी एम से 06:13 ए एम, मार्च 31
सर्वार्थ सिद्धि योग- पूरे दिन
अमृत सिद्धि योग- 10:59 पी एम से 06:13 ए एम, मार्च 31
रवि योग- पूरे दिन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आज महानवमी पर होगी मां सिद्धिदात्री की आराधना, यहां पढ़ें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त,बीज मंत्र और आरती