डीएनए हिंदी : आज 26 सितम्बर से नवरात्र की शुरुआत (Navratri Day 1) हो गई है. पहले दिन देवी शैलपुत्री की आराधना होती है. शैलपुत्री देवी के उस रूप को कहा जाता है जिसमें वे पर्वत राज हिमालय और उनकी पत्नी मैना की पुत्री हैं. शैलपुत्री (Shailputri Puja)धवल यानी सफ़ेद वस्त्र पहनने वाली देवी हैं. वे वृषभ अर्थात बैल की सवारी करती हैं. शिव के अनन्य प्रेम में हैं और बेहद शांत चित्त हैं. जानते हैं देवी शैलपुत्री की आराधना के तरीकों के बारे में...
शैलपुत्री उपासना मन्त्र
प्र्कृति की शैलपुत्री की उपासना के कई मन्त्र हैं. इन मन्त्रों में कुछ मन्त्र बेहद कारगर माने जाते हैं. अगर आपके पास समय की कमी है तो आप निम्नलिखित मन्त्र का जाप कम से कम ग्यारह और अधिकतम एक सौ आठ बार कर सकते हैं.
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
पूणेंदु निभां गौरी मूलाधार स्थितां प्रथम दुर्गा त्रिनेत्राम्॥
Navratri Day 1 : शैलपुत्री की पूजा का विशेष तरीका
चूंकि नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा होती है, यह घट स्थापना का दिन भी होता. देवी की पूजा के लिए सही मुहूर्त में करनी चाहिए. इस बार घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 26 सितंबर 2022 को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर 7 बजकर 51 मिनट तक है. आज देवी के ध्यान के लिए शैलपुत्री ध्यान मंत्र और स्तोत्र का पाठ ज़रूर करें.
Navratri : नवरात्रि आज से शुरू, सिर्फ 48 मिनट में करनी होगी कलश स्थापना
शैलपुत्री देवी ध्यान मंत्र (Shailputri Devi Dhyan Mantra)
वंदे वांच्छितलाभायाचंद्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढांशूलधरांशैलपुत्रीयशस्विनीम्॥
पूणेंदुनिभांगौरी मूलाधार स्थितांप्रथम दुर्गा त्रिनेत्रा।
पटांबरपरिधानांरत्नकिरीटांनानालंकारभूषिता॥
प्रफुल्ल वदनांपल्लवाधरांकांतकपोलांतुंग कुचाम्।
कमनीयांलावण्यांस्मेरमुखीक्षीणमध्यांनितंबनीम्॥
Navratri Puja Rule: नवरात्रि में मां दुर्गा को ये तीन चीजें भूलकर भी न करें अर्पित, जान लें पूजा के नियम
शैलपुत्री देवी स्तोत्र मंत्र
प्रथम दुर्गा त्वहिभवसागर तारणीम्।
धन ऐश्वर्य दायिनी शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम्॥
त्रिलोकजननींत्वंहिपरमानंद प्रदीयनाम्।
सौभाग्यारोग्यदायनीशैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम्
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
दुर्गा पूजा के पहले दिन करें इन मन्त्रों का पाठ, साधना से शैलपुत्री होंगी प्रसन्न