डीएनए हिंदी : Kolkata Durga Puja Pandal- वैसे तो देश भर में अलग अलग जगह पर दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता लेकिन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान अलग ही धूम होती है (Navratri 2022). कोलकाता में दुर्गा पूजा (Durga puja 2022) का भव्य आयोजन किया जाता है जहां दुर्गा पूजा के समय पर बड़े बड़े पंडाल सजाए जाते हैं. जहां देश के हर कोने से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं.
पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान खास रौनक देखने को मिलती है (Durga Puja in Kolkata). कोलकाता में दुर्गा पूजा के समय पर अलग अलग जगहों पर भव्य पंडाल सजाया जाता है और मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. ऐसे में दूर-दूर से लोग दर्शन करने कोलकाता पहुंचते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कोलकाता के कुछ प्रसिद्ध स्थानों के बारे में, जहां दर्शन करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
यह भी पढ़ें ः Navratri: नवरात्रि में पहले दिन से करें कन्या पूजा, किस दिन कितनी संख्या चाहिए होनी, जानें पूरी डिटेल
बागबाजार: बागबाजार के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां पूरे नौ दिन मां दुर्गा का वास होता है. नवरात्रि के दौरान इस स्थान पर दर्शन करने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है. कहा जाता है कि बागबाजार में होने वाली दुर्गा पूजा कोलकाता की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा में से एक है.
बन्दुमहल क्लब, बागुईआटी: बन्दुमहल क्लब में दुर्गा पूजा के दौरान हर दिन विशेष कार्यक्रम रखा जाता है इसके साथ ही इस स्थान पर नवरात्रि के दौरान मेले का भी आयोजन किया जाता है.
संतोष मित्रा स्क्वायर: संतोष मित्रा स्क्वायर पंडाल कोलकाता का सबसे लोकप्रिय दुर्गा पंडाल माना जाता है यहां हर वर्ष अलग-अलग थीम पर पंडाल का निर्माण व मूर्ति स्थापना की जाती है जिसे देखने के लिए यहां हर लोगों की भीड़ लगी रहती है.
यह भी पढ़ें ः Navratri: ये है शक्तिपीठ बनने और मां के सती होने की कहानी, जानें मुख्य 9 शक्तिपीठों के नाम
श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब: श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में भी अलग अलग तरह के थीम पर पंडाल सजाया जाता है. पिछले साल यहां बुर्ज ख़लीफ़ा की थीम पर पंडाल सजाया गया था. ऐसे में दुर्गा पूजा के दौरान श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब जरूर जाएं
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Navratri: कोलकाता में हैं और नवरात्रि में इन जगहों की पूजा नहीं देखी तो फिर क्या देखा!