डीएनए हिंदीः हिंदू पंचांग के अनुसार नववर्ष का पहला महीना चैत्र मास से शुरू हो चुका है. जबकि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी गुड़ी पड़वा से हिंदू नववर्ष शुरू हो जाएगा. इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू होते हैं. पहला चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल और आखिरी नवरात्रि 11 अप्रैल को है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है.
नवरात्रि के दौरान कुछ कार्य करने की सख्त मनाही होती है इसलिए ऐसे कार्यों को नवरात्रि शुरू होने से पहले ही कर लेना चाहिए. 9 दिन बिना किसी बाधा के पूजा-उपासना करने के लिए पहले ही कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए.
पढ़ेंः लाइफ पार्टनर के लिए बहुत Lucky होती हैं इन राशियों की लड़कियां
नवरात्रि से पहले निपटा लें ये कामः
1. माना जाता है कि जहां साफ-सफाई होती है देवी-देवता उसी घर में निवास करते हैं. ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से कुछ दिन पहले ही घर की सफाई का काम शुरू कर देना चाहिए. ना सिर्फ घर बल्कि मंदिर की भी अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए.
2. नवरात्रि के दौरान बाल कटवाने और नाखून काटने की सख्त मनाही होती है. ऐसे में आप भी नवरात्रि से पहले बाल और नाखून काट लें.
3. नवरात्रि से पहले ही घटस्थापना करने का जरूरी सामान और कलश आदि भी खरीद लें. ऐसा करने से घटस्थापना करते समय किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.
4. इसके साथ-साथ पूजा में लगने वाले सामान, व्रत की सामग्री भी पहले से खरीद कर रखी जा सकती है.
5. इसके अलावा हर क्षेत्र में अलग रिवाजों का पालन किया जाता है इसलिए आप अपने अनुसार पहले किए जाने वाले काम निपटाने का प्रयास करें.
पढ़ेंः Mythology : प्रह्लाद और ध्रुव के अलावा कौन-कौन बालभक्त रहे हैं नामी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments