Happy Narasimha Jayanti 2024: नरसिंह भगवान विष्णु जी के चौथे अवतार माने जाते हैं. भगवान नरसिंह ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए अवतार लिया था. उन्होंने खंभा फांडकर नरसिंह रूप में अवतार लिया था. नरसिंह अवतार में भगवान ने हिरण्यश्यप नाम के राक्षस का वध किया था. आज नरसिंह जंयती है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती (Narasimha Jayanti 2024) मनाई जाती है. इस दिन आप पूजा-पाठ कर भगवान विष्णु की कृपा पा सकते हैं. आप अपने करीबियों को मैसेज भेज नरसिंह जयंती विश भी कर सकते हैं.
नरसिंह जयंती पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,
चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुख में रहूं चाहे सुख में रहूं,
होंठों पे सदा तेरा नाम रहे
Happy Narasimha Jayanti 2024
ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्
नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम्,
ॐ नृम नृम नृम नर सिंहाय नमः
Happy Narasimha Jayanti 2024
संन्यासी बने तो छूटे तन,
नरसिंह से जो प्रेम हो जाए,
तो छूटे आत्मा के सब बंधन
Happy Narasimha Jayanti 2024
कहने की जरूरत नहीं, आना ही बहुत है,
नरसिंह भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत है
Happy Narasimha Jayanti 2024
जंगल में रहो या बस्ती में,
लहरों में रहो या कश्ती में,
भीड़ में रहो या अकेले में,
सदा मस्त रहो नरसिंह की भक्ति में
Happy Narasimha Jayanti 2024
लक्ष्मी के हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो और
नरसिम्हा के आर्शीवाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Narasimha Jayanti 2024
नरसिंह से ही सृष्टि है, उनसे ही शक्ति है,
अति आनंद तो सिर्फ नरसिंह की भक्ति में है,
भक्तों के बिना कुछ कहे वो सब समझ जाते हैं,
बस उनके चरणों में शीश झुकाने जरूरत है.
Happy Narasimha Jayanti 2024
जो कुछ तेरे दिल में है,
सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हल हाल पर,
भगवान नरसिंह की नजर हैं
Happy Narasimha Jayanti 2024
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
आज है भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह की जयंती, यहां से भेजें शुभकामना संदेश