डीएनए हिंदी- हर किसी का नाम उसके लिए जिंदगी भर की पहचान होता है, उसके नाम के पहले अक्षर से उसका भाग्य, कैरियर और बहुत कुछ जुड़ा होता है. उसके नाम पर उसका व्यक्तित्व,स्वभाव और भविष्य निर्भर करता है.

ज्योतिष (Astro in Hindi) के मुताबिक हर किसी के नाम का पहला अक्षर किसी ना किसी ग्रह से जुड़ा होता है. आज हम उन लोगों के बारे में जानेंगे,जिन पर बृहस्पति देव (Lord Brihaspati) विशेष कृपा बरसती है. ऐसे लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं से भरपूर होता है.वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है तो उसे जीवन में खूब पैसा मिलता है.इसके साथ ही वो व्यक्ति समृद्धशाली बनता है.

ऐसे लोगों पर बृहस्पति देव होते हैं मेहरबान (Lord Brihaspati impress over these people in Hindi)

नाम शास्त्र के मुताबिक जिन जातकों के नाम की शुरुआत ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे, दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा,ची आदि से होती है वह जीवन में हर सुख-सुविधा पाते हैं.देवगुरु बृहस्पति देव इन पर मेहरबान होते हैं.अगर आपका नाम राशि के अनुसार ही रखा गया है और इनमें से किसी एक अक्षर से है तो आप बेहद भाग्यशाली हैं. इन अक्षरों वाले लोगों की राशि धनु या मीन होती है. इन पर देवगुरु बृहस्पति देव का हाथ हमेशा रहता है. 

ऐसे लोगों का स्वभाव कैसा होता है (Behave of these name people in Hindi)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नाम के लोग बहुत इमोशनल और सेंसिटिव होती है.छोटी-छोटी बातें इन्हें जल्दी फील हो जाती हैं.अपने लोगों की खास केयर करते हैं. इन्हें खुश मिजाज होते हैं. इन्हें खुश रहना पसंद होता है. साथ ही, आसपास के लोगों को भी बहुत खुश रखते हैं. लेकिन इन्हें अपनी जिंदगी अपने तरीके से ही जीना पसंद होता है. इनका स्वभाव प्रशंसनीय होता है. स्वभाव से शांत और क्रिएटिव होते हैं. हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन रहता है. करियर और सामजिक लाइफ में खूब नाम कमाते हैं.  

यह भी पढ़ें- गर्मियों में इन चीजों का करें दान,चमक जाएगी किस्मत

जानें इनकी आर्थिक स्थिति (Economical condition)

इन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. स्वभाव से मेहनती होते हैं और दृढ़ निश्चयी होते हैं. जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं. आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं. देखने में काफी आकर्षक होते हैं. इनकी ओर कोई भी एकदम से आकर्षित हो जाता है. कैरियर में बहुत आगे तक जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Naming Astrology brihaspati dev gives blessings to these people
Short Title
Naming Astrology: इन अक्षरों के नाम वाले लोगों पर Brihaspati Dev की होते है कृपा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brihaspati dev
Date updated
Date published
Home Title

Naming Astrology: इन अक्षरों के नाम वाले लोगों पर Brihaspati Dev की बरसती है कृपा, धन-संपदा से होते हैं मालामाल