डीएनए हिंदी: व्यक्ति और उसके भाग्य के बारे में जानने के लिए ज्योतिष (Jyotish) में कई तरीकों के बारे में बताया गया है. ज्योतिष के अनुसार, राशि, जन्म तारीख, हस्तरेखा शरीर की बनावट आदि से व्यक्ति के बारे मे पता लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं व्यक्ति के नाम के अक्षरों (Name Astrology) से भी उसके भाग्य का आकलन किया जा सकता है. तो चलिए आज नाम के पहले अक्षर (Name Astrology) से व्‍यक्ति के स्‍वभाव, पर्सनालिटी, भविष्‍य के बारे कैसे जान सकते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं. नेम ऐस्‍ट्रोलॉजी में इन चार अक्षरों (Name Astrology) के बारे में बताया गया है जो बहुत ही भाग्यशाली और धनवान होती हैं.

भाग्यशाली होते हैं इन अक्षरों से नाम शुरू होने वाले लोग (Lucky Alphabet According Name Astrology)
A अक्षर वाले लोग

ऐसे लोग जिनका नाम A अक्षर से शुरू होता है वह बहुत ही स्वाभिमानी होते हैं. इन्हें मेहनत और ईमानदारी पसंद होती है. यह लोग अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं.  

K अक्षर वाले लोग
K अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. यह मेहनत और ईमानदारी से जीवन जीते हैं. इन्हें जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

P अक्षर वाले लोग
जिस किसी का नाम P अक्षर से शुरू होता है वह महफिल में रंग जमा देते हैं. यह एक अच्छे पार्टनर साबित होते हैं. यह अमीर होते हैं और खूब पैसे भी कमाते हैं.

S अक्षर वाले लोग
जिन लोगों का नाम S से शुरू होता है वह बुद्धिमान, मेहनती और पैदाइशी लीडर होते हैं. यह जिस काम को हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. यह अमीर बनते हैं और अच्छी लाइफ जीते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Name Astrology people with name start with a k p s get Kuber blessings and become millionaires
Short Title
इस अक्षर से नाम शुरू होने वालों पर होती है कुबेर की कृपा, बन जाते हैं करोड़पति
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Name Astrology
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

इस अक्षर से नाम शुरू होने वालों पर होती है कुबेर की कृपा, ऐसे लोग बन जाते हैं करोड़पति