डीएनए हिंदीः नाम ज्योतिष शास्त्र (Name Astrology) के अनुसार, किसी के नाम से ही नहीं बल्कि उसके नाम के पहले अक्षर से भी उसके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. वैसे तो नाम (Name Astrology) के पहले अक्षर से राशि का पता कर उसके भविष्य से लेकर स्वभाव तक के बारे में जान सकते हैं लेकिन सिर्फ राशि से ही नहीं बल्कि नाम ज्योतिष शास्त्र से भी पहले अक्षर (Name Astrology) से काफी कुछ पता कर सकते हैं. यदि किसी के पास जन्मकुंडली नहीं है तो ऐसे में नाम के पहले अक्षर (Name Astrology) से उसका स्वभाव जानना काफी आसान होता है. आज हम आपको ऐसे दो अक्षरों (Name Astrology) के नाम की लड़कियों के बारे में बताने वाले हैं जो स्वभाव की बहुत ही जिद्दी होती है. ऐसा माना जाता है कि ये लड़कियां अपने पती के दिल पर राज करती है. ये लड़कियां अपने पति से अपनी सभी बातें मनवा लेती हैं.
P और S नाम अक्षर की लड़कियां करती है पति के दिल पर राज (Girls With P And S Letter Names Rule The Husband's Heart)
नाम ज्योतिष के अनुसार, P और S नाम अक्षर की लड़कियां बहुत ही जिद्दी और स्वभाव की होती है. यह अपनी बातों को आसानी से मनवा लेती हैं. यह लड़कियां अपने पति के दिल पर राज करती है. इन्हें किसी की बातें सुनना पसंद नहीं होता है. यह हमेशा ही अपने तेज स्वभाव से अपना काम करवा लेती है. तो चलिए आपको इन दोनों नाम अक्षर की लड़कियों की खासियत के बारे में बताते हैं.
कर्ज से मुक्ति और पैसों की तंगी को दूर करने के लिए बुधवार को इन उपाय से गणेश जी को करें प्रसन्न
P अक्षर से नाम शुरू होने वाली लड़कियां
जिन लड़कियों का P से नाम शुरू होता है वह बहुत ही गुस्से वाली होती है. इन्हें किसी की भी सुनना पंसद नहीं होता है. यह अपने पति से अपनी सभी बात को मनवा लेती है. यह किसी भी बात का बुरा मान जाती है. यह अपना गुस्सा पति के ऊपर निकाल देती है. यह अपने पति के सामने गुस्से के दम पर सभी बात को मनवाना जानती है साथ ही यह बहुत ही मेहनती भी होती है. इन्हें समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है.
S अक्षर से नाम शुरू होने वाली लड़कियां
वह लड़कियां जिनका नाम S से शुरू होता है. यह स्वभाव की बहुत ही तेज होती है. यह बड़े ही अच्छे से अपना काम निकलवा लेती हैं. यह लड़कियां दिन की बड़ी नाजुक होती है इनकी आंखें बड़ी जल्दी भर जाती हैं. यह अपने पति की बिल्कुल भी नहीं सुनती है. इन्हें लग्जरी लाइफ पंसद होती है यह बहुत ही खर्चिली होती हैं. इन्हें अपने पति से सभी सुख-सुविधा प्राप्त होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पति के दिल पर राज करती हैं इन नाम अक्षर की लड़कियां, जानें इनसे जुड़ी राज की बातें