डीएनए हिंदी: नाखून काटने को लेकर कई तरह की बातें चलती हैं.  लोगों के हाथों की सुंदरता बढ़ाने में नाखून अहम भूमिका निभाते हैं. ये नाखून जहां फैशन के लिहाज से काफी अहम माने जाते हैं. कुछ इसी तरह यही नाखून धार्मिक तौर पर भी अहम माने जाते हैं. अगर आप भी कभी भी अपने नाखूनों को काटने लगते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

दरअसल, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नाखूनों को काटने के खास नियम होते हैं. नाखूनों को काटने का भी सही समय होता है लेकिन वह कौन सी गलतियां हैं जो कि लोगों को नहीं करनी चाहिए.  ऐसे में आपको नाखून काटते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

होलिका की राख से करें ये खास चमत्कारी उपाय, पलक झपकते ही दूर होंगे कष्ट, नहीं होगी धन की कमी

नाराज हो सकते हैं शनिदेव

जानकारी के मुताबिक नाखून का संबंध शनि देव से होता है. इसलिए इसकी साफ सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता है. अगर आप नाखून गंदे रखते हैं तो शनि आपसे नाराज हो सकतें हैं और दरिद्रता भी आ सकती है. 

इस दिन बिल्कुल न काटें नाखून 

मान्यता के अनुसार लोगों कुछ खास दिनों पर नहीं काटने चाहिए. इनमें मंगलवार, शनिवार और गुरुवार शामिल हैं. इसके अलावा आपको अमावस्या और चतुर्दशी को भी नाखून नहीं काटने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको धन हानि का परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

नाखून काटने के लिए सही है यह दिन 

अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्मत का ताला हमेशा खुला रहे तो आपको हमेशा सोमवार बुधवार शुक्रवार और रविवार को ही बाल कटवाने चाहिए.

हथेली पर ये निशान होती हैं बदकिस्मती का संकेत, जानिए कौन-से चिह्न चमका देते हैं भाग्य

सूर्यास्त के बाद न काटें नाखून

इसके अलावा कई लोग सूर्यास्त के समय नाखून काटते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इसके भी दुष्परिणाम हो सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nail cutting auspicious day can change your luck follow these instructions carefully
Short Title
अगर इस दिन काटेंगे अपने नाखून तो बुलंद हो जाएंगे किस्मत के तारे,  ध्यान रखें कुछ
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nail cutting auspicious day can change your luck follow these instructions carefully
Caption

Nail Cutting Day 

Date updated
Date published
Home Title

अगर इस दिन काटेंगे अपने नाखून तो बुलंद हो जाएंगे किस्मत के तारे,  ध्यान रखें कुछ खास बातें