डीएनए हिंदीः अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) में व्यक्ति के जन्म तारीख से उसके मूलांक को निकाल कर उसके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. आज हम आपको मूलांक 5 (Mulank 5 Numerology) के लोगों की खासियत के बारे में बताने वाले हैं. अगर आपका या आपके किसी दोस्त का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को आता है तो उसका मूलांक 5 (Mulank 5 Numerology) होगा. चलिए मूलांक 5 (Mulank 5 Numerology) के लोगों के बारे में जानते हैं.

मूलांक 5 अंक ज्योतिष (Mulank 5 Numerology)
जिन लोगों का मूलांक 5 होता है ऐसे लोग बहुत ही मेहनती किस्म के लोग होते हैं. इनका स्वामी ग्रह बुध होते हैं जो बुद्धि, धन, संवाद और व्यापार के कारक माने जाते हैं. इन लोगों को व्यापार में खूब सफलता मिलती है. यह लोग बहुत ही ज्ञानी होते हैं. इनका स्वभाव सौम्य और तेज-तर्रार होता है. यह सही समय पर सही निर्णय लेते हैं. यह दूसरे लोगों को अपनी और आकर्षित कर लेते हैं. यह एक बार फैसला लेने के बाद पीछे नहीं हटते हैं. 

हनुमान जी की कैसी तस्वीर कहां लगाने से मिलेगा क्या लाभ? वास्तु से जानें सही दिशा

हसी मजाक के स्वभाव से जीत लेते हैं सभी का दिल
5 मूलांक के लोग बहुत ही खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं यह अपने हसी-मजाक के स्वभाव से लोगों का दिल जीत लेते हैं. इनका मजाकिया रवैया अक्सर लोगों को बहुत ही पसंद आता है. यह सभी चुनौतियों का आसानी से सामना करते हैं. यह अपनी बुद्धिमत्ता से खूब पैसा कमाते हैं. समाज में भी खूब मान-सम्मान मिलता है.

जल्दबाजी में कर बैठते हैं गलती
मूलांक 5 के लोग हमेशा ही जीवन में तरक्की करते हैं लेकिन इनका जल्दबाजी का स्वभाव इनके लिए कई बार मुसीबत बन जाता है. यह सोचते भी बहुत हैं जिस वजह से कई बार इन्हें अकारण ही परेशान होना पड़ता है. अकारण ही परेशान होने की वजह से कई बार इनका काम सफल नहीं होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
mulank 5 numerology of people born on 5 14 23 date personality prediction mulank 5 wale log kaise hote hain
Short Title
किस्मत के धनी और बुद्धिमान होते हैं मूलांक 5 के लोग, इस वजह से होता है नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank 5 Numerology
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

किस्मत के धनी और बुद्धिमान होते हैं मूलांक 5 के लोग, इस एक वजह से तरक्की में आती है बाधा

Word Count
371