डीएनए हिंदी: आज चंद्रमा का संचार ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह की राशि मिथुन में होने वाला है. ऐसे में पुनर्वसु नक्षत्र का शुभ योग बन रहा है. इसमें नक्षत्र के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं. ऐसे में यह बहुत ही शुभ समय माना जा रहा है. ज्योतिष की मानें ग्रह और नक्षत्रों के शुभ प्रभाव से शनिवार का दिन पांच राशियों के लिए बहुत लकी रहने वाला है. आने वाला समय भी बेहद शुभ है. भगवान विष्णु के साथ ही शनिदेव की कृपा होगी. इन पांचों राशियों के जातकों को परिवार और साथियों का सहयोग मिलेगा. भाग्य साथ देगा. अटके हुए काम भी बनने लगेंगे. आइए जानते हैं इन राशियों को पर होने वाला प्रभाव और लाभ...
वृषभ राशि
चंद्रमा का बुध ग्रह की राशि मिथुन में संचार वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. इस राशि वालों के सभी अटके काम बनेंगे. परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों के जो काम रुक गए थे. वह फिर से शुरू कर सकते हैं. व्यापार में वृद्धि के योग बने हुए हैं. आर्थिक रूप से समय थोड़ा भारी रह सकता है. हालांकि लाभ संभव है. धन लाभ के योग बनेंगे. जीवन साथी के संग संंबंध अच्छे रहेंगे. मधुरता बढ़ेगी और पूर्ण सहयोग मिलेगा. भाग्य की वृद्धि के लिए शमी के पेड़ के नीचे शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जला दें.
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बन रहा है महायोग, जानिए मूर्ति स्थापना और विसर्जन का शुभ समय
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए भी यह समय शुभ रहने वाला है, जो लोग पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं. उनकी एकाग्रता बढ़ेगी. इसे बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. नौकरी पेशा लोग भी बदलाव कर सकते है. इसमें उन्हें धन लाभ संभव है. माता पिता की सेवा करने का मौका मिलेगा. परिवार का सहयोग रहेगा. जीवनसाथी के साथ किसी नई संपत्ति की खरीदारी के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों का अटका हुआ धन मिल सकता है. भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए तीन माला 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम:' मंत्र का जप करें. इसे शुभ लाभ मिलेंगे.
धनु राशि
धनु राशि के जो लोग विदेश यात्रा का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें सफलता प्राप्त होगी. पिता के स्वास्थ्य में चल रही परेशानियां खत्म होगी. पैतृक संपत्ति प्राप्ति के योग बन रहे हैं. इसे मन ही मन खुशी मिलेगी. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का साथ और मन में खुशी प्राप्त होगी. प्रियजनों के घर जाने का मौका मिल सकता है. धन लाभ के लिए भी यह समय शुभ होगा. धनु राशि वाले मानसिक शांति के लिए शनिवार को आटा, काले तिल और चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाएं.इसे शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के बेहद शुभ समय है. इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं. शनिदेव की कृपा से इस राशि के लोग दूसरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे. इसे समाज में छवि अच्छी बनेगी. किसी सामाजिक संस्था जुड़ सकते हैं. इसका भी लाभ मिलेने की संभावना है. कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. पढ़ाई लिखाई में जुटे लोगों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. पद और धन संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. विदेश जाने की संभावना है. शनि दोष लगी हुई है तो मुक्ति पाने के लिए एक कटोरी सरसों का तेल लेकर उसमें एक सिक्का डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और कटोरी समेत सरसों का तेल दान कर दें. इसे शनिदोष से मुक्ति मिल जाएगी.
कुंभ राशि
मकर की तरह ही कुंभ राशि वालों के स्वामी शनिदेव हैं. कुंभ राशि वालों पर शनिदेव की कृपा रहेगी. अगर आपका कोई अटक गया है तो वह बन जाएंगा. व्यवसाय में लाभ होगा. वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. कोई संपत्ति खरीद सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आज बन रहा पुनर्वसु नक्षत्र योग, इन 5 राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु और शनिदेव की कृपा