जिस तरह से कुंडली में मौजूद ग्रह व्यक्ति के भूत से लेकर भविष्य काल का संकेत देते हैं. ठीक वैसे ही हथेलियों में मौजदू आड़ी तिरछी रेखाओं में व्यक्ति के भविष्यकाल तक का भेद छिपा होता है. सभी रेखाएं जीवन में आने वाली सुख और दुख का संकेत देती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, रेखाओं पर बने निशान का भी बड़ा महत्व होता है. वहीं ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं कि उनके जीवन में पैसा होगा या नहीं होगा. इसका पता भी हाथों में बनी एक रेखा से लग सकता है, जिन लोगों की हथेली में यह रेखा होती है. उन पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है. ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी धन की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता था. आइए जानते हैं हथेली कौन सी होती है धन की रेखा और निशान...

धन की नहीं होती कमी

जिन लोगों की हथेली के बीच धन की रेखा गहरी और स्पष्ट दिखाई देती है. ऐसे लोग धन के मामले में काफी समझदार होते हैं. ये बहुत ध्यान से निवेश करते हैं. इसका इन्हें फल भी प्राप्त होता है. इन्हें भविष्य में धन की प्राप्ति होती है. जिन लोगों की हथेली में धन की रेखा सीधे चंद्र पर्वत पर जाती है. ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति काफी सही रहती है. ये पैसों के मामले में भाग्यशाली होते हैं. सुख सुविधाओं के साथ जीवन बिताते हैं.

हथेली में कहां होती है धन की रेखा

हथेली में रेखाओं के जाल बिछा होता है. इसी के बीच हथेली में धन की रेखा सबसे छोटी उंगली के नीचे से निकालती है. यह बुध पर्वत से शुरू होकर कनिष्ठा उंगली के नीचे सीधी खड़ी रेखा होती है. इसके इतर, धन की रेखा से व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति का पता लगाया जा सकता है. 

इन्हें करना पड़ता है दिक्कतों का सामना

हस्तरेखा के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में धन की रेखा सीधी नहीं होती. बल्कि कटी हुई होती है. ऐसे लोगों को धन कमाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन्हें पैसा कमाने में कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ती है. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Money Line In Hand Where is the money line in the palm know the impact it has on your life hath me dhan rekha
Short Title
हथेली में कहां होती है धन की रेखा, जानें इनसे जीवन में पड़ने वाला प्रभाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Palmistry
Caption

Palmistry

Date updated
Date published
Home Title

हथेली में कहां होती है धन की रेखा, जानें इनसे जीवन में पड़ने वाला प्रभाव

Word Count
384
Author Type
Author