Mohini Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का खास महत्व होता है. एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. एकादशी व्रत करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस महीने वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी 19 मई को पड़ रही है. इसे मोहिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है. मोहिनी एकादशी पर कई शुभ योग (Mohini Ekadashi Shubh Yog) बन रहे हैं. यह समय तीन राशि के लोगों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा. इन्हें धन लाभ हो सकता है.
मोहिनी एकादशी पर बन रहे हैं शुभ योग
मोहिनी एकादशी पर अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शुक्रादित्य योग और राजभंग योग बन रहे हैं. एकादशी के दिन इन योगों के बनने से यह समय लोगों के लिए शुभ रहेगा. इन शुभ योग में पूजा करने से सभी संकट दूर होंगे और धन-संपदा में वृद्धि होगी.
मोहिनी एकादशी पर इन राशियों को होगा लाभ
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपके लिए धन के नए स्त्रोत खुलेंगे और आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी. आपका रूका काम पूरा हो सकता है. साथ ही व्यापार में भी विस्तार हो सकता है. संतान पक्ष की ओर से अच्छी खबर मिल सकती है.
ग्रह दोषों के निवारण के लिए गंगा सप्तमी पर करें ये उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
वृश्चिक राशि
संतान सुख की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए शुभ समय रहेगा. संतान सुख की इच्छा पूरी हो सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी और नौकरी में भी काम को लेकर आपकी तारीफ हो सकती है. वेतन में वृद्धि हो सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों का करियर में अच्छा प्रदर्शन रहेगा. घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ेगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा और आपकी आय में भी वृद्धि हो सकती है. विवाहित लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इन शुभ संयोग में पड़ रही है मोहिनी एकादशी, मां लक्ष्मी की कृपा से 3 राशि वालों की होगी मौज