डीएनए हिंदीः डीएनए हिंदीः आज 9 मार्च 2023 का दिन मिथुन के लिए कुछ खास होगा. जिनका नाम क, छ, घ से शुरू होता है, वह मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today) के होते हैं, तो चलिए जानें की आपके लिए आज का दिन कैसा होने वाला है.
मिथुन राशि के जो जातक नौकरी करते हैं. आज उनकी तरक्की होगी. प्रमोशन के साथ बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. पदभार बढ़ने के साथ मान सम्मान बढ़ेगा. इसे आय में भी बढ़ोतरी होगी. आज का दिन पहले पहर से ही मन में खुशी सकारात्मकता लेकर आएगा.
घर में आज का माहौल बहुत ही अच्छा हो सकता है. छोटे भाईयों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. इसे आप के कई काम भी सफल हो सकते हैं. दिन भर प्रसन्नता का भाव बना रहेगा. बड़ों का सम्मान करें और अपनों से छोटों का प्यार करें.
दिन बढ़ने के साथ ही प्रतिद्वंद्विता में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही जीवन साथी के साथ कुछ अनबन हो सकती है. इसे टेंशन बढ़ सकती है, लेकिन जीवन साथी को प्रेम पूर्वक बनाकर विवाद को टाला जा सकता है.
संचित कोष में वृद्धि के पूर्ण संयोग बने हुए हैं. इसके साथ ही अगर आप संपत्ति खरीदने या बेचने पर विचार कर रहे हैं तो आज इस पर मुहर लग सकती है. इस पर पुख्ता फैसला लेकर आगे बढ़ सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी.
अगर आप कारोबार करते हैं तो इसमें वृद्धि होगी. कारोबार से जुड़ा कोई भी फैसला बहुत ही सोच विचार कर लें. इस से लाभ मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज मिथुन के जातकों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, कारोबार में भी होगा लाभ