डीएनए हिंदी: 2024 की शुरुआत के बाद 13 जनवरी की शाम से यानी आज शाम से साल के पहले मृत्यु पंचक शुरू होने वाले हैं. मृत्यु पंचक बेहद अशुभ माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महीने के 5 दिन बेहद अशुभ होते हैं. मृत्यु पंचक जिस दिन से शुरू होते हैं. उसी दिन अशुभ प्रभाव शुरू हो जाता है. यह समय बेहद क्रूर और कष्टकारी होता है. इनमें किसी भी व्यक्ति को बहुत संभलकर रहने की जरूरत होती है. भगवान का नाम जप करना चाहिए. इस समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. इनका अशुभ प्रभाव पड़ता है.
इस समय शुरू होंगे मृत्यु पंचक
ज्योतिष के अनुसार, मृत्यु पंचक अपने नाम के अनुरुप ही काम करते हैं. 2024 में पंचकों की शुरुआत आज 13 जनवरी की रात से होगी. रात 11 बजकर 35 मिनट से मृत्यु पंचक शुरू होंगे. इनके शुरू होते ही सभी शुभ कार्य बंद कर देने चाहिए. इस समय में कोई भी शुभ कार्य फलीभूत नहीं होते हैं. यह समय बेहद पीड़ा दायक साबित हो सकता है. यही वजह है कि व्यक्तियों को मृत्यु पंचक में बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है.
इस दिन खत्म होंगे मृत्यु पंचक
मृत्यु पंचक 13 जनवरी 2024 की रात 11 बजकर 35 से शुरू होकर अगले 5 दिनों तक यानी 18 जनवरी 2024 तक रहेंगे. 18 जनवरी को सुबह 3 बजकर 33 मिनट पर मृत्यु पंचक समाप्त हो जाएंगे. इसके बाद आप कोई भी मांगलिक और शुभ कार्य कर सकते हैं.
चंद्रमा की स्थिति तय करती है पंचक
पंचक की शुरुआत और अंत चंद्रमा की स्थिति से तय किया जाता है. पंचांग के अनुसार, चंद्रमा लगभग ढाई दिन में अपनी राशि बदलता है. पंचक काल के दौरान चंद्रमा कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करता है. यह घटना हर 27 दिन के बाद घटती है, जब पांच नक्षत्र जैसे रेवती नक्षत्र, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र, धनिष्ठा नक्षत्र, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र और शतभिषा नक्षत्र का संयोजन होता है. तब पंचक लगते हैं. इस समय को मांगलिक कार्य करने के लिए अशुभ माना जाता है. इनमें कोई भी मांगलिक कार्य करने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने से लेकर घटना होने का डर बना रहता है.
मृत्यु पंचक में जरूर बरतनी चाहिए ये सावधानी
-शनिवार से शुरू होने जा रहे पंचक को मृत्यु पंचक माना जाता है. यह बेहद अशुभ होते हैं.
-मृत्यु पंचक के दौरान बुरी शक्तियां हावी रहती हैं. यह व्यक्ति को शारीरिक से लेकर मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करती हैं.
-मृत्यु पंचक के दौरान व्यक्ति को दुर्घटना या दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है. यह बेहद भारी समय होता है.
-मृत्यु पंचक के दौरान व्यक्ति को दक्षिण की दिशा की तरफ यात्रा करने से बचना चाहिए. अगर आप निर्माण कार्य चलवा रहे हैं तो पांच दिनों तक छत न डलवाये.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज इस समय से शुरू हो रहे 2024 के पहले मृत्यु पंचक, कष्टकारी होंगे अगले 5 दिन