Panchak 2024: दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही कई खास तिथि और त्योहार शुरू होंगे. इन्हीं में पांच दिनों के लिए मृत्यु पंचक लगेंगे. इनकी शुरुआत दिसंबर के दूसरे हफ्ते से होगी. मृत्यु पंचकों को अशुभ माना जाता है. यही वजह है कि इनमें भूलकर भी व्यक्ति को काम नहीं करने चाहिए. इन्हें करने से अशुभ फल ही प्राप्त होते हैं. जीवन में तमाम परेशानियां खड़ी हो जाती है. आइए जानते हैं कब से शुरू होते हैं पंचक और इनमें कौन से काम नहीं करने चाहिए...
इस दिन से शुरू होंगे पंचक
इस साल 7 दिसंबर 2024 को शनिवार सुबह 5 बजकर 7 मिनट से मृत्यु पंचक की शुरुआत होगी. इनका अंत 11 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर होगा. इन पंचकों को सबसे खतरनाक और अशुभ माना जाता है. इन पंचकों में भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए. इससे मृत्यु के समान कष्ट होता है. इसकी वजह मृत्यु पंचक के दौरान बुरी शक्तियों का प्रभावी होना है. यह मानसिक से लेकर व्यक्ति शारीरिक और आर्थिंक कष्ट पहुंचाती हैं.
मृत्यु पंचक में भूलकर भी न करें ये काम
- मृत्यु पंचक के दौरान कोई भी जोखिम भरे काम नहीं करने चाहिए. इस अशुभ काल की चपेट में आने से दुर्घटना, चोट, विवाद, कानूनी पचड़ों में पड़ने का खतरा बना रहता है.
- पंचकों के दौरान घर की छत नहीं डलवानी चाहिए. इस दौरान भूलकर भी व्यक्ति को छत नहीं डलवानी चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है.
- पंचक के दौरान लोहा या लकड़ी एकत्र नहीं करनी चाहिए. इससे अशुभ प्रभाव पड़ते हैं. भगवान नाराज हो जाते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस महीने के दूसरे हफ्ते से शुरू होंगे मृत्यु पंचक, इन दिनों में भूलकर भी न करें ये काम