डीएनए हिंदीः अप्रैल महीना समाप्त होने वाला है और मई महीने (May 2023 Vrat Festival List) की शुरुआत होने वाली है. मई महीने में हिंदू पंचांग के अनुसार, कई सारे व्रत और त्योहार (May 2023 Vrat Festival List) आएंगे. इस दौरान कई सारे ग्रह गोचर भी होंगे जो राशि के जातकों का जीवन प्रभावित करेंगे. मई महीने में चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) भी लगेगा साथ ही इस महीने में वट सावित्री व्रत, बुद्ध पूर्णिमा, गंगा दशहरा और शनि जयंती भी होगी. मई में कई प्रमुख ग्रह गोचर (Grah Gochar) भी होने वाले हैं. तो चलिए मई महीने में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों (May 2023 Vrat Festival List) के बारे में जानते हैं.

5 मई को लग रहा है चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023)
मई महीने की शुरुआत में ही 5 तारीख को साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. यह ग्रहण रात को 8ः45 पर लगेगा. जिसका समापन रात्रि 1ः00 बजे होगा. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा.

यह भी पढ़ें - Guruwar Upay: भाग्य को कोसने की बजाय गुरुवार को कर लें ये उपाय, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर, मिलेगी सुख-समृद्धि

मई महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार (May 2023 Vrat Festival List)
1 मई 2023, सोमवार- मोहिनी एकादशी 
2 मई 2023, मंगलवार- परशुराम द्वादशी 
3 मई 2023, बुधवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष) 
4 मई 2023, गुरुवार- नरसिंह जयंती 
5 मई 2023, शुक्रवार- वैशाख पूर्णिमा व्रत, बुद्ध पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण 
6 मई 2023, शनिवार – ज्येष्ठ मास आरंभ 
8 मई 2023, सोमवार- एकदंत संकष्टी चतुर्थी 
12 मई 2023, शुक्रवार- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 
14 मई 2023, रविवार- हनुमान जयंती (तेलुगु) 
15 मई 2023, सोमवार- अपरा एकादशी, वृषभ संक्रांति 

यह भी पढ़ें - Vastu Dosh: किचन में रखी इन चीजों से घर में लगता है भयंकर वास्तु दोष, परिवार में बढ़ जाती है कलह, सुख-शांति होती है भंग

17 मई 2023,बुधवार- मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष) 
19 मई 2023, शुक्रवार- ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, दर्श अमावस्या, शनि जयंती 
23 मई 2023, मंगलवार- विनायक चतुर्थी 
25 मई 2023, गुरुवार- स्कंद षष्ठी 
29 मई 2023, सोमवार- महेश नवमी 
30 मई 2023, मंगलवार- गंगा दशहरा 
31 मई 2023, बुधवार- निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती, राम लक्ष्मण द्वादशी 

मई 2023 के ग्रह गोचर (May 2023 Grah Gochar)
2 मई 2023, मंगलवार-शुक्र का मिथुन राशि में गोचर
10 मई 2023, बुधवार-मंगल का कर्क राशि में गोचर
15 मई 2023, सोमवार-सूर्य का वृषभ राशि में गोचर
30 मई 2023, मंगलवार-शुक्र का कर्क राशि में गोचर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
may 2023 vrat festival grah gochar list know Vat Savitri Ganga Dussehra date see complete list of may festival
Short Title
मई में पड़ रहे हैं बहुत सारे व्रत, वट-सावित्री से लेकर गंगा-दशहरा की जान लें डेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
May 2023 Vrat Festival List
Caption

May 2023 Vrat Festival List

Date updated
Date published
Home Title

मई में पड़ रहे हैं बहुत सारे व्रत, वट-सावित्री से लेकर गंगा-दशहरा तक की जान लें तारीख, यहां देखें पूरी लिस्ट