डीएनए हिंदी: मौनी अमावस्या शनिवार के दिन होने के कारण इसे शनिचरी अमावस्या भी कहा जाता हैं. आज के दिन उन सारे ही लोगों को शनि की पूजा और कुछ उपाय जरूर करने चाहिए जो शनि की साढ़े साती, ढैया या शनि के कुंडली में नीच होने से कष्ट झेल रहे हैं. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से चलिए जाने कि आज शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए क्या कुछ करना चाहिए.
नए साल के शुरुआत यानी 17 जनवरी से ही कुछ राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैया शुरू हो गई है. शनि (Shani Dev) का राशि परिवर्तन कुछ लोगों के लिए शुभ साबित होगा वहीं कुछ लोगों के लिए अशुभ भी होगा. ऐसे में आने वाले साल को बेहतर बनाए रखने के लिए शनि देव को खुश रखना बेहद जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से शनि देव के दुष्प्रभावों (Shani Dosh) से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- नए साल की शुरुआत में शनि बनाएंगे विपरीत राजयोग, इन 3 राशियों को होगा बड़ा फायदा
आज जरूर करें ये काम (Shani Dev Upay or Mantra)
हनुमान जी की करें पूजा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव के प्रकोप से बचा जा सकता है. ऐसे में रोज सुबह हनुमान जी की पूजा करें और नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से आपका आने वाला साल सुख और सौभाग्य के साथ गुजरेगा.
बजरंबाण का पाठ करें
शनि से मिल रहे कष्ट से मुक्ति का आसान सा उपाय है हनुमान मंदिर में बैठकर बजरंबाण का पाठ करें, देखते ही देखते आपके सारे कष्ट बजरंबली हर लेंगे.
पीपल के पेड़ के पास जलाएं दीपक
अगर आप इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो नए साल के पहले दिन से सूरज ढलने के बाद पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जालाएं. इस उपाय को करने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और शनि देव का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें- नए साल में इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के दरवाजे, नौकरी-तरक्की से आकस्मिक धन तक का मिलेगा लाभ
इन मंत्रों का करें जाप
शनि देव के दुष्प्रभाव से बचने के लिए रोजाना ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ और ‘ॐ शं शनिश्चरायै नमः’ इन दो मंत्रों का यथा शक्ति जाप करें. इसके अलावा शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनि चालीसा और शनिदेव की आरती भी कर सकते हैं.
सरसों के तेल का दान करें
शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करें. ऐसा करने से आपके उपर मंडरा रहा संकट दूर होगा और शारीरिक से लेकर मानसिक कष्ट दूर हो जाएगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आज शनिदेव की कृपा पाने का है विशेष दिन, शनिचरी अमावस्या पर कर लें ये उपाय