महादेव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि किसी पर्व से कम नहीं होता. साल में पड़ने वाली महाशिवरात्रि की तरह ही हर माह में आने वाली शिवरात्रि को विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इससे महादेव और मां पार्वती प्रसन्न होती हैं. भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन कुंआरी लड़कियां अगर उपवास रखती हैं तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं वैशाख महीने में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि की सही तारीख से लेकर, शुभ मुहूर्त और योग और पूजा विधि... 

इस दिन दिन है शिवरात्रि

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस माह मासिक शिवरात्रि का व्रत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाएगा. वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 अप्रैल 2025 को सुबह 08 बजकर 27 मिनट पर शुरु होकर अगले दिन 27 अप्रैल 2025 को सुबह 04 बजकर 49 मिनट तक रहेगी. ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत उदयातिथि के अनुसार 26 अप्रैल को रखा जाएगा. 

जानें शुभ मुहूर्त से लेकर शुभ योग

मासिक शिवरात्रि पर अभिजीत मुहूर्त का संयोग बन रहा है. इसकी शुरुआत सुबह 11 बजकर 53 मिनट से होगी और दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. वहीं भद्रावास योग सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर बन रहा है. इन दोनों योग में भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामना पूर्ति होगी. भगवान शिव अपने भक्तों की हर कामना को पूर्ण करेंगे. 

यह है शिवरात्रि पर पूजा विधि

शिवरात्रि पर पूजा विधि भी बेहद सरल है. इसके लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अब भगवान शिव का आवाहन करें और उनकी उपस्थिति का अनुभव करें. भगवान शिव का जलाभिषेक करने के साथ ही फल फूल अर्पित करें. धूप दीप जलाकर भगवान शिव की आरती करें. महादेव को नैवेद्य चढ़ाएं. इससे महादेव प्रसन्न होंगे और भक्तों की मनोकामना को पूर्ण कर देंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Masik Shivratri Date 2025 on april puja vidhi shubh muhurat know how to worship get blessings of mahadev
Short Title
अप्रैल माह की इस तारीख को है मासिक शिवरात्रि, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Masik Shivratri Date 2025
Date updated
Date published
Home Title

अप्रैल माह की इस तारीख को है मासिक शिवरात्रि, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, प्रसन्न हो जाएंगे महादेव

Word Count
335
Author Type
Author