Margashirsha Month Festivals List: 16 नवंबर से हिंदू कैलेंडर का नौंवा महीना मार्गशीर्ष शुरू हो चुका है. मार्गशीर्ष माह को अगहन भी कहा जाता है. धर्म शास्त्रों में इस महीने को सर्वाधिक पवित्र माना गया है. यह महीना जप-तप और ध्यान के लिए सर्वोत्तम माना जाता है.
मार्गशीर्ष महीने में कई सारे व्रत और त्योहार पड़ते हैं. इस महीने में विवाह पंचमी से लेकर गीता जयंती और मत्स्य द्वादशी तक आती है. आइये आपको मार्गशीर्ष महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों के बारे में बताते हैं. साथ ही इन व्रत-त्योहार की सटीक तारीख बताते हैं.
मार्गशीर्ष महीने के व्रत-त्योहार की लिस्ट
16 नवंबर- वृश्चिक संक्रांति
18 नवंबर- गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
22 नवंबर- कालभैरव जयंती
23 नवंबर- कालाष्टमी
26 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी
क्या आप जानते हैं कि त्रिशंकु स्वर्ग कहां है? इसका निर्माण किसने किया था?
28 नवंबर -प्रदोष व्रत
29 नवंबर -मासिक शिवरात्रि
30 नवंबर -दर्श अमावस्या
06 दिसंबर -विवाह पंचमी
07 दिसंबर -चंपा षष्ठी
08 दिसंबर -भानु सप्तमी
11 दिसंबर -गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी
12 दिसंबर -मत्स्य द्वादशी
13 दिसंबर- प्रदोष व्रत
14 दिसंबर -दत्तात्रेय जयंती
15 दिसंबर -धनु संक्रांति और मार्गशीर्ष पूर्णिमा
मार्गशीर्ष महीने का महत्व
भगवान श्रीकृष्ण ने मार्गशीर्ष महीने को गीता में श्रेष्ठ महीना बताया गया है. मार्गशीर्ष महीने में पूजा, व्रत और ध्यान विशेष रूप से फलदायी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी महीने से सतयुग का भी प्रारंभ हुआ था. मार्गशीर्ष महीना विशेष रूप से भगवान कृष्ण की पूजा से जुड़ा हुआ है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मार्गशीर्ष महीने में पड़ रहे हैं कई व्रत-त्योहार, यहां देखें सही तारीख समेत पूरी लिस्ट