हिंदू धर्म में विवाह (Shaadi) से पहले वर और वधु की कुंडली का मिलान (Kundali Matching) किया जाता है, इसके बाद वर-वधु 7 फेरे लेकर एक दूसरे के साथ 7 जन्मों के बंधन में बंध जाते हैं. यही वजह है कि शादी की डेट, शुभ मुहूर्त (Vivah Muhurat) पर काफी विचार विमर्श किया जाता है. सनातन धर्म के अनुसार वर-वधु के सुखी, सफल और समृद्ध वैवाहिक जीवन के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त में ही विवाह संपन्न कराना चाहिए.
आज हम आपको अगले महीने (Vivah Muhurat March 2024) यानी की मार्च में शादी के शुभ डेट और मुहूर्तों के बारे में बता रहे हैं, दरअसल मार्च महीने (Shaadi Muhurat) में शादी के लिए केवल 10 शुभ मुहूर्त ही प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें से शादी के लिए 5 दिन में और 5 रात में शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. आइए जानते हैं मार्च 2024 में शादी के लिए विवाह का विवाह मुहूर्त किस-किस दिन है...
1 मार्च, शुक्रवार
विवाह मुहूर्त- 06:46 AM से 12:48 PM तक
रवि योग- 12:48 से अगले दिन 06:45 तक
नक्षत्र: स्वाति – 12:48 PM तक, इसके बाद विशाखा नक्षत्र
2 मार्च, शनिवार
विवाह मुहूर्त- 08:24 PM से अगले दिन 06:44 AM तक
त्रिपुष्कर योग- 07:53 से 14:42 तक
रवि योग- 06:45 से 14:42 तक
नक्षत्र: विशाखा– 02:42 PM तक, इसके बाद अनुराधा नक्षत्र
यह भी पढ़ें - Kundali Dosh: कुंडली में ये 6 दोष होते हैं बेहद गंभीर, अच्छी किस्मत पर भी लगा देते हैं बट्टा
3 मार्च, रविवार
विवाह मुहूर्त- 06:44 AM से 03:55 PM तक
नक्षत्र: अनुराधा– 03:55 PM तक, इसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र
4 मार्च, सोमवार
विवाह मुहूर्त- 10:16 PM से 06:42 AM तक
नक्षत्र: ज्येष्ठा– 04:21 PM तक, इसके बाद मूल नक्षत्र
5 मार्च, मंगलवार
विवाह मुहूर्त- 06:42 AM से 02:09 PM तक
नक्षत्र: मूल– 04:00 PM तक, इसके बाद पूर्वाषाढा नक्षत्र
6 मार्च, बुधवार
विवाह मुहूर्त- 02:52 PM से अगले दिन 06:40 AM तक
नक्षत्र: पूर्वाषाढा – 02:52 PM तक इसके बाद फिर उत्तराषाढा नक्षत्र
7 मार्च, गुरुवार
विवाह मुहूर्त- 06:40 AM से 08:24 AM तक
नक्षत्र: उत्तराषाढा– 01:03 PM तक, इसके बाद फिर श्रवण नक्षत्र
10 मार्च, रविवार
विवाह मुहूर्त- 01:55 AM से अगले दिन 06:35 PM तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- 01:55 PM से 06:35 तक
पूर्व भाद्रपद नक्षत्र: 01:55 AM तक, इसके बाद फिर उत्तर भाद्रपद नक्षत्र
यह भी पढ़ें - Samudrik Shastra: शरीर के इन अंगों में खुजली होने से मिलते हैं शुभ संकेत, जानें किन अंगों में खुजली से होता है लाभ
11 मार्च, सोमवार
विवाह मुहूर्त- 06:35 AM से अगले दिन 06:34 AM तक
उत्तर भाद्रपद नक्षत्र: सुबह से रात 11:02 बजे तक और इसके बाद रेवती नक्षत्र
12 मार्च, मंगलवार
विवाह मुहूर्त- 06:34 AM से 03:08 PM तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- 20:29 से अगले दिन 06:33 तक
रवि योग- 20:29 से अगले दिन 06:33 तक
अमृत सिद्धि योग- 20:29 अगले दिन 06:33
रेवती नक्षत्र: सुबह से 08:29 पीएम तक, फिर अश्विनी
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मार्च में विवाह के लिए केवल 10 शुभ मुहूर्त, जानें किस-किस दिन बजेगी शहनाई