डीएनए​ हिंदी: (Mango Leaves Remedies) हिंदू धर्म में आम के पत्तों को बेहद शुभ माना जाता है. इस पेड़ के पत्तों से लेकर लकड़ियों की पूजा की जाती है. इन्हें मांगलिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. आम के पत्ते और लकड़ियों के बीना हवन से लेकर दूसरी सभी पूजा अर्चना अधूरी मानी जाती है. आम के पत्तों के कई सारे उपाय भी बताएं जाते हैं. इन उपाय को आजमा कर आप जीवन में चल रही परेशानी और कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं. यह भाग्य को जागृत करने के साथ ही वास्तु दोष को दूर कर देती है. आम के पत्तों के टोटके और उपाय करने से ही व्यक्ति को कर्ज और आर्थिक तंगी छुटकारा मिल सकता है. 

अगर आप भी जीवन में आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान हैं तो आम के पत्तों ये उपाय कर सकते हैं. इन्हें करने से आर्थिंक समस्याएं दूर हो जाएंगी. घर में सुख समृद्धि आएगी. नकारात्मकता का नाश हो जाएगा. आइए जानते हैं आम के पत्तों के उपाय...

आर्थिक तंगी में आजमाये उपाय

अगर आप लंबे समय से किसी तरह के कर्ज या आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो 11 आम के पत्तों को लेकर उन्हें कच्चे सूत में बांध लें. इसके बाद शहद में डुबो दें. अब इन पत्तों को महादेव के शिवलिंग पर अशोक सुंदरी को अर्पित करें. बताया जाता है कि इस उपाय को करने मात्र से व्यक्ति के जीवन में धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती है. घर में सुख और शांति का वास होता है. 

दूर हो जाती है बुरी नजर

अगर आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई है. घर में नकारात्मकता का वास रहता है तो घर में एक हवन कराने के साथ ही मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों की तौरन बनाकर लटका दें. इससे बुरी नजर अपने आप खत्म हो जाएगी. घर से नकारात्मकता दूर होगी. साथ ही सुख और समृद्धि बनी रहेगी. 

आम के पत्तों से करें छिड़काव 

घर में झगड़ा, अशांति और आर्थिक तंगी बनी रहती है तो परेशान न हो. सोमवार से लेकन शुक्रवार तक किसी भी दिन पूजा के समय आम के पत्तों को लेकर उन्हें जल का डूबा लें. इसके बाद इन पत्तों से घर में जल का छिड़काव करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के रोग दोष खत्म हो जाते हैं. 

बाधाएं हो जाएगी दूर

किसी व्यक्ति के जीवन में समस्याएं और हर काम में बाधा आ रही है तो आम के पेड़ की जड़ों में जल अर्पित करें. इसके बाद आम के पेड़ को प्रणाम करें और अपनी इच्छा मन ही मन दोहराते रहें. इस एक उपाय आपकी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और सफलता के रास्ते खुलेंगे. 

संकटों से मिलेगी मुक्ति

अगर आप पर किसी न किसी रूप में संकट आ रहे हैं. कोई शत्रु या बीमारी परेशान कर रही है तो मंगलवार के दिन आम के पत्तों पर चंदन से जय श्री राम लिखें. अब इसे हनुमान जी को अर्पित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी. जीवन के सभी संकट खत्म हो जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mango leaves astro remedies aam ke patto ke totke and upay for financial crisis health and negativity
Short Title
आम के पत्तों को ये टोटके खत्म कर देंगे जीवन की बदहाली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aam Ke Patto Ke Totke
Date updated
Date published
Home Title

आम के पत्तों के टोटके खत्म कर देंगे जीवन की बदहाली, जीवन की समस्याओं से मिल जाएगा छुटकारा

Word Count
548