डीएनए हिंदीः सावन महीने में सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए बेहद शुभ होता है. सावन में सोमवार (Sawan Somwar 2023) के साथ ही मंगलवार का दिन भी बहुत खास होता है. सावन में मंगलवार (Mangla Gauri 2023) के दिन मां गौरा की पूजा के लिए मंगला गौरी का व्रत (Mangla Gauri 2023) रखा जाता है. मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) का विशेष महत्व होता है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्यवती होने की कामना के साथ व्रत करती हैं. कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना को पूरा करने के लिए व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) रखती है. आज यानी 1 अगस्त 2023 के दिन सावन का पांचवा मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) हैं. आज के दिन मां गौरी का विधि-विधान से पूजा करने से शुभ फल मिलते हैं. तो चलिए आपको मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) के महत्व और पूजा विधि के बारे में बताते हैं.
मंगला गौरी व्रत का महत्व (Mangla Gauri Vrat 2023 Importance)
सावन में मंगलवार के दिन मां गौरी की पूजा-अर्चना के लिए मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी व्रत को कर मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया था. यह व्रत महिलाएं पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करती है. वहीं कुवांरी कन्याएं इस व्रत को सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए करती हैं. मंगल दोष के प्रभाव से बचने के लिए भी यह व्रत करना शुभ माना जाता है.
आज है सावन महीने में अधिकमास की पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
मंगला गौरी व्रत पूजा विधि (Mangla Gauri 2023 Puja Vidhi)
- मंगला गौरी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होने के बाद साफ कपड़े पहन लें.
- सुहागिन महिलाओं को इस दिन लाल और पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
- भगवान शिव और मां गौरी की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर की साफ सफाई करें. शिवालय में जाकर भी आप पूजा कर सकती हैं.
- माता पार्वती के दर्शन करें और व्रत करने का संकल्प लें.
- व्रत का संकल्प लेने के बाद मां पार्वती और शिव जी की पूजा करें.
- शिवलिंग पर अभिषेक करें और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र, धतूरा, भांग, फल, मिठाई, फूल, धूप आदि चीजों को अर्पित करें.
मंगला गौरी व्रत 2023 लिस्ट (Mangla Gauri 2023 List)
सावन में अधिकमास होने से इस बार 9 मंगला गौरी व्रत पड़ रहे हैं. इनमें से 4 मंगला गौरी व्रत हो चुके हैं. आज पांचवा मंगला गौरी व्रत 1 अगस्त 2023 को रखा जा रहा है. जिसके बाद 4 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे.
छठा मंगला गौरी व्रत- 8 अगस्त (अधिकमास)
सातवां मंगला गौरी व्रत- 15 अगस्त (अधिकमास)
आठवां मंगला गौरी व्रत- 22 अगस्त
नौवां मंगला गौरी व्रत- 29 अगस्त
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज रखा जाएगा पांचवा मंगला गौरी व्रत, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए इस विधि से करें पूजा