डीएनए हिंदीः सावन में प्रत्येक सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए बहुत ही खास होता है. सावन (Sawan Month 2023) में सोमवार का दिन भोलेनाथ की पूजा के लिए और मंगलवार का दिन मां गौरा यानी पार्वती माता की पूजा के लिए विशेष होता है. सावन मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) रखा जाता है. मंगला गौरी का व्रत वैवाहित महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस बार सावन में अधिकमास के चलते 9 मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) रखे जाएंगे. आज 25 जुलाई 2023 को सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023) रखा जाएगा. इस दिन मां पार्वती की पूजा में मां पार्वती चालीसा (Maa Parvati Chalisa) का पाठ करना चाहिए.
मां पार्वती चालीसा (Maa Parvati Chalisa)
दोहा
जय गिरी तनये दक्षजे शम्भू प्रिये गुणखानि
गणपति जननी पार्वती अम्बे! शक्ति! भवानि
चौपाई
ब्रह्मा भेद न तुम्हरो पावे, पंच बदन नित तुमको ध्यावे
षड्मुख कहि न सकत यश तेरो, सहसबदन श्रम करत घनेरो
तेऊ पार न पावत माता, स्थित रक्षा लय हिय सजाता
अधर प्रवाल सदृश अरुणारे, अति कमनीय नयन कजरारे
ललित ललाट विलेपित केशर, कुंकुंम अक्षत् शोभा मनहर
कनक बसन कंचुकि सजाए, कटी मेखला दिव्य लहराए
कंठ मंदार हार की शोभा, जाहि देखि सहजहि मन लोभा
बालारुण अनंत छबि धारी, आभूषण की शोभा प्यारी
नाना रत्न जड़ित सिंहासन, तापर राजति हरि चतुरानन
इन्द्रादिक परिवार पूजित, जग मृग नाग यक्ष रव कूजित
गिर कैलास निवासिनी जय जय, कोटिक प्रभा विकासिनी जय जय
त्रिभुवन सकल कुटुंब तिहारी, अणु अणु महं तुम्हारी उजियारी
हैं महेश प्राणेश तुम्हारे, त्रिभुवन के जो नित रखवारे
उनसो पति तुम प्राप्त कीन्ह जब, सुकृत पुरातन उदित भए तब
बूढ़ा बैल सवारी जिनकी, महिमा का गावे कोउ तिनकी
सदा श्मशान बिहारी शंकर, आभूषण हैं भुजंग भयंकर
कण्ठ हलाहल को छबि छायी, नीलकण्ठ की पदवी पायी
देव मगन के हित अस किन्हो, विष लै आपु तिनहि अमि दिन्हो
ताकी, तुम पत्नी छवि धारिणी, दुरित विदारिणी मंगल कारिणी
देखि परम सौंदर्य तिहारो, त्रिभुवन चकित बनावन हारो
भय भीता सो माता गंगा, लज्जा मय है सलिल तरंगा
सौत समान शम्भू पहआयी, विष्णु पदाब्ज छोड़ि सो धायी
तेहि कों कमल बदन मुरझायो, लखी सत्वर शिव शीश चढ़ायो
नित्यानंद करी बरदायिनी, अभय भक्त कर नित अनपायिनी
यहां है वॉट्सऐप वाले हनुमान जी, मैसेज करते ही लग जाती है अर्जी, पूर्ण होती हैं सभी मनोकामना
अखिल पाप त्रयताप निकन्दिनी, माहेश्वरी, हिमालय नन्दिनी
काशी पुरी सदा मन भायी, सिद्ध पीठ तेहि आपु बनायी
भगवती प्रतिदिन भिक्षा दात्री, कृपा प्रमोद सनेह विधात्री
रिपुक्षय कारिणी जय जय अम्बे, वाचा सिद्ध करि अवलम्बे
गौरी उमा शंकरी काली, अन्नपूर्णा जग प्रतिपाली
सब जन की ईश्वरी भगवती, पतिप्राणा परमेश्वरी सती
तुमने कठिन तपस्या कीनी, नारद सों जब शिक्षा लीनी
अन्न न नीर न वायु अहारा, अस्थि मात्रतन भयउ तुम्हारा
पत्र घास को खाद्य न भायउ, उमा नाम तब तुमने पायउ
तप बिलोकी ऋषि सात पधारे, लगे डिगावन डिगी न हारे
तब तव जय जय जय उच्चारेउ, सप्तऋषि, निज गेह सिद्धारेउ
सुर विधि विष्णु पास तब आए, वर देने के वचन सुनाए
मांगे उमा वर पति तुम तिनसों, चाहत जग त्रिभुवन निधि जिनसों
एवमस्तु कही ते दोऊ गए, सुफल मनोरथ तुमने लए
करि विवाह शिव सों भामा, पुनः कहाई हर की बामा
जो जन पढ़े यह चालीसा, धन जन सुख देइ है तेहि ईसा
दोहा
कूटि चंद्रिका सुभग शिर, जयति जयति सुख खानि,
पार्वती निज भक्त हित, रहहु सदा वरदानि
मंगला गौरी व्रत महत्व (Mangla Gauri Vrat 2023 Significance)
मंगला गौरी व्रत सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. सुहागिन महिलाओं को यह व्रत करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं. कुंवारी कन्याएं शीघ्र विवाह के लिए व्रत करती हैं. यह व्रत करने से मनचाहे वर की कामना पूरी होती है और कुंडली में मंगल दोष से भी छुटकारा मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज है चौथा मंगला गौरी व्रत, अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करें पार्वती चालीसा का पाठ