डीएनए हिंदी: Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन बजरंग बली की विशेष पूजा की जाती है. मंगलवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है इस दिन श्री राम भक्त हनुमान जी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बजरंगबली की अराधना से शनि देव भी प्रसन्न हो जाते हैं. हनुमान जी की अराधना से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इसलिए अगर आप भी अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं, तो मंगलवार को इन उपायों को करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा. तो चलिए जानते हैं इस दिन किन उपायों को करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय (Mangalwar Ke Upay Do These Upay on Tuesday)
हनुमान जी की करें पूजा-आराधना
मंगलवार के दिन सुबह स्न्नान इत्यादि करके हनुमान जी की पूजा अर्चना करें. साथ ही इस दिन शाम को मंदिर जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Astro Facts : गले में भगवान का लॉकेट पहनना सही या गलत? जानें ये जरूरी बात
सरसों के तेल का जलाएं दीपक
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके अलावा दीपक में काली उड़द के कुछ दाने भी डालें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस उपाय को करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं.
इस मंत्र का करें जाप
इस दिन "ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:" मंत्र बोलकर घर से बाहर निकलें. ऐसा करने से आप जिस भी काम के लिए जा रहे होंगे वो जरूर पूरा होगा.
लाल वस्त्र करें धारण
मंगलवार के दिन लाल वस्त्र धारण करें. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो अपने पर्स में लाल कपड़ा जरूर साथ रखें. इसके अलावा इस दिन बजरंगबली को लाल फूल जरूर चढ़ाएं.
यह भी पढ़ें- थाली में खाना न छोड़ें, तीन रोटियां साथ में डालने से घर में आती है कंगाली
इन चीजों की न करें खरीदारी
मंगलवार के दिन कांटा, छूरी, कैंची जैसी धारदार चीजें कभी भी ना खरीदें.
पीपल के पत्तों की माला
इस दिन पीपल के 11 पत्तें लें और पत्तों को साफ पानी से धो लें. इसके बाद पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम लिखें और इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ा दें.
शनि दोष उपाय
अगर कुंडली में शनि दोष है तो मंगलवार को काली उड़द और कोयले की एक पोटली बनाकर उसमें एक रुपये का सिक्का रखें. फिर इस पोटली को अपने सिर के चारों ओर घुमाकर किसी नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपका शनि दोष दूर होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज मंगलवार के दिन करें ये उपाय, हनुमान जी की बनी रहेगी कृपा, शनि दोष भी होगा दूर