Tuesday Remedies: हिंदू धर्म में भगवान और दिनों का बड़ा महत्व है. हर दिन किसी न किसी देवी देवता का माना जाता है. ठीक ऐसे ही मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है. यह दिन उनका प्रिय माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की विधि विधान और नियम से पूजा अर्चना करने पर मनोकामना पूर्ति होती है. बजरंगबली भक्त की हर इच्छा को पूर्ण करते हैं. हनुमान जी भक्त पर आने वाले संकटों को नष्ट करते हैं. वहीं अगर आप जीवन में डर, भय, बुरी नजर या शत्रु से परेशान हैं तो मंगलवार के दिन कुछ उपाय अपना सकते हैं. इन उपायों को कर आपको सभी दोष और संकटों से मुक्ति मिल जाएगी. आइए जानते हैं मंगलवार के ये आसान से उपाय...

कर्ज से परेशान हैं तो करें ये उपाय

अगर आपकी आर्थिंक स्थिति खराब है, जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी सिद्ध मंत्र ऊँ हं हनुमते नमः का कम से कम 21 बार जप करें. इसके साथ ही हनुमान जी से प्रार्थना करें. इससे आपकी आर्थिंक स्थिति में सुधार होगा. कर्ज से मुक्ति मिलेगी. वहीं आपके दांपत्य जीवन में सुख शांति आएगी. 

दांपत्य जीवन में बढ़ेगा प्यार

कई बार पति पत्नी के रिश्तों में दरार आ जाती है. मनमुटाव आ जाता है. अगर ऐसी ​ही​स्थिति से गुजर रहे हैं तो मंगलवार इस एक उपाय को कर सकते हैं. इसके लिए मंगलवार के दिन स्नान आदि करें. इसके बाद एक मिट्टी का दीपक लेकर उसमें चमेली का तेल डालकर एक लाल रंग के कलावे की बत्ती लगाइये. अब उस दीपक को हनुमान जी के मंदिर में ले जाकर बजरंगबली के सामने जलाएं. अगर घर से बाहर मंदिर नहीं जा सकते हैं तो घर में ही हनुमान जी की तस्वीर के आगे दीपक जलाइए. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा. 

काम में आ रही बाधा

अगर आपको किसी को काम को करने में बार बार बाधा या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इसे पूर्ण करने के लिए हनुमान जी से कामना करें. इसके साथ ही मंगलवार के दिन एक मौली लेकर हनुमान जी के मंदिर जायें और वहां जाकर उस मौली को हनुमान जी के चरणों में रख दें. इसके बाद बजरंगबली के चरणों से सिंदूर लेकर माथे पर लगाएं. इसके बाद भगवान को अर्पित मौली कलावा लेकर अपनी कलाई पर बांध लें. बाकी का कलावा भगवान को अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपके सभी काम बनते चले जाएंगे. सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी. 

परिवार में आ जाएंगी खुशियां

अगर आपके घर परिवार में हमेशा कलह और क्लेश बना रहता है. मन उखड़ा रहता है. हमेशा ​सा दिमाग परेशानियों में उलझा रहता है तो मंगलवार के दिन के स्नान करने के बाद चमेली के फूल एकत्र करें. इसके बाद चमेली के फूलों की माला बनाएं. इन्हें हनुमान जी के सामने उनके मंदिर में जाकर भगवान को अर्पित करें. इसके साथ ही हनुमान जी से मन ही मन परिवार में खुशियां लाने की कामना करें. इससे आपकी इच्छा पूर्ण हो जाएगी. 

डर और शत्रु से मिल जाएगी मुक्ति

अगर आप डर या शत्रुओं से परेशान हैं तो मंगलवार के दिन मिट्टी का एक छोटा सा बर्तन लेकर उसमें शहद डाल दें. इसके बाद इसका ढक्कन लगाकर हनुमान जी के मंदिर बजरंगबली के सामने रख दें. इसके बाद हनुमान जी की उपासना करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. बजरंगबली को चोला चढ़ाएं. इस उपाय को करने मात्र से डर भय और शत्रुाओं से मुक्ति मिल जाएगी. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mangalwar ke upay and remedies hanuman ji ki puja on tuesday remedies to get rid problems money crisis
Short Title
डर बुरी नजर या शत्रु से हैं परेशान तो अपना लें हनुमान जी के ये उपाय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mangalwar ke upay
Date updated
Date published
Home Title

डर बुरी नजर या शत्रु से हैं परेशान तो अपना लें हनुमान जी के ये उपाय, सभी परेशानियों को खत्म कर देंगे बजरंगबली

Word Count
624
Author Type
Author