Mangal Grah Gochar Effects: ग्रहों का गोचर एक प्रक्रिया है, जो हर 30 दिन से 45 दिन के बीच होती रहती है, लेकिन इसका प्रभाव देश दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर पड़ता है. कुछ लोगों के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित होता है. ऐसे में अब मंगल ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. मंगल ग्रह का गोचर 21 जनवरी 2025 को कर्क से मिथुन में होगा. इस समय मंगल वक्री स्थिति में हैं. ऐसे में यह ग्रह उल्टी चाल चल सकता है. इसकी वजह से 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको मंगल की इस चाल के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में भारी उठा पटक हो सकती है. आइए जानते हैं कौन सी वह राशियां...
मेष राशि
इस राशि के जातकों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है मंगल राशि का परिवर्तन इनके लिए अशुभ साबित होगा. ऐसे समय में भूलकर भी निवेा न करें. किसी से पैसा उधार लेने या देने से बचना ही बेहतर है. पैसों को लेकर खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इसमें थोड़ी भी लापरवाही आपको भारी नुकसान कर सकती है. पति पत्नी में नोक झोंक बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति में शांत रहना ही सबसे बेहतर है.
कर्क राशि
मंगल का गोचर कर्क राशि वालों को दुर्घटना का शिकार बना सकता है. इसलिए संभलकर वाहन चलाएं. इसके साथ ही मशीनरी से जुड़ा कोई काम कर रहे हैं तो सावधानी बरतें. कोर्ट कचहरी के मामलों में उलझ सकते हैं. संपत्ति से जुड़े मामलों में हानि हो सकती है. दुश्मनों से सावधान रहें. किसी भी तरह के पचड़े में पड़ने से बचें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर अशुभ साबित हो सकता है. इसकी वजह से इन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. ऐसा नहीं करने पर किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. पैसों के लेनदेन से बचें. किसी से कोई सहयोग नहीं मिलेगा. सावधान रहें और हनुमान जी की कामना करते रहें.
कुंभ राशि
इस राशि के लोगों को हर मामले में सावधान रहने की जरूरत है. शत्रु आप पर हावी रहेंगे. जरा सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. नौकरी से लेकर व्यापार में घाटा हो सकता है. नौकरी-बिजनेस में ना चाहते हुए भी कुछ काम करने पड़ सकते हैं. किसी पर भी गुस्सा न करें. यह आपके लिए ही नुकसानदायक साबित होगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मंगल के गोचर से इन 4 राशियों पर आ सकती है आफत, मुश्किलों का करना पड़ेगा सामना