Mangal Grah Effects 2025: ज्योतिष में साल 2025 को मंगल का साल माना जाना है. इसके प्रभाव से लोगों के जीवन में सुख शांति और एनर्जी आएगी, लेकिन मंगल के अस्त होने से कई राशियों के लिए यह समय मुश्किल भरा हो सकता है. जीवन में कई सारी मुश्किल और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इनमें खासकर 3 राशियां शामिल है, जिनकी टेंशन बढ़ सकती है. इसकी वजह ग्रहों के सेनापति मंगल का अस्त होना है. ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह 1 नवंबर 2025 को शाम 6 बजकर 36 मिनट पर अस्त हो जाएंगे. 182 दिनों के बाद अगले साल 2 मई 2026 को सुबह 4 बजकर 30 बजे पर मंगल उदय होंगे. मंगल ग्रह ऊर्जा, भाई, शक्ति, भूमि, पराक्रम, साहस और वीरता आदि प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं किन राशियों पर मंगल अस्त होने पर बुरा प्रभाव पड़ेगा...
वृषभ राशि
मंगल ग्रह के अस्त होने पर वृषभ राशि के जातकों की टेंशन बढ़ सकती है. इनके जीवन में कई सारी परेशानियां आ सकती है. इनके लिए मुश्किल भरा समय हो सकता है. धनहानि के साथ ही व्यापार में नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों का खर्च बढ़ेगा. व्यापारियों के लिए निवेश महंगा साबित हो सकता है.परिवार के लोगों के साथ मतभेद हो सकता है. स्वास्थ्य संबधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए मंगल का अस्त होना अशुभ साबित होगा. इनके अशुभ प्रभाव दिखाई देंगे. इसके चलते नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने में देरी का सामना करना पड़ सकता है. इससे अनावश्यक खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती है, जिन लोगों की शादी हो चुकी है. उनकी अपने जीवनसाथी के साथ खटपट हो सकती है. इस समय में मेडिटेशन करें.
कुंभ राशि
सभी ग्रहों के सेनापति मंगल के अस्त होने कुंभ राशि के जातकों का तनाव बढ़ सकता है. इनके जीवन में कई उतार चढ़ाव आएंगे. जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है. नौकरी में अधिकारियों की डांट झेलनी पड़ेगी. व्यापार में मनाफे की संभावना बेहद कम है. निवेश कर रहे हैं तो बहुत सोच समझकर करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2025 में मंगल के अस्त होते ही बढ़ जाएगी इन राशियों की टेंशन, जीवन में करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना