सभी नौ ग्रह एक समय के बाद राशि और नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं. इनका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. यह कुछ के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित होते हैं. इसी कड़ी में मंगल ग्रह शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन इनमें 5 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए मंगल का यह फेरबदल बेहद शुभ साबित होगा. मंगल के पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करने से व्यक्ति को खूब संपत्ति और पैसा मिलेगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 5 राशियां...
अति शुभ प्रभाव
ज्योतिष के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को मंगल ग्रह शनि के पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे. इसके शुभ और अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है. तुला और मीन समेत ऐसी पांच राशियां है, जिनके जातकों पर मंगल के राशि परिवर्तन का बेहद शुभ प्रभाव होगा. आइए जानते हैं कौन सी वो पांच राशियां हैं, जो बेहद लकी साबित होंगी.
कर्क राशि
शनि के पुष्प नक्षत्र में मंगल के गोचर से कर्क राशि के जातकों का भाग्य जागृत हो जाएगा. इनके मान सम्मान में वृद्धि होगी. हर तरफ तारीफ सुनने को मिलेगी. कोई बड़ी खुशी मिल सकती है. शादीशुदा जिंदगी में बड़ी खुशियों का प्रवेश हो सकता है. आपका फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है. आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी और शुभ कार्यों का अनुष्ठान कर सकेंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों पर मंगल के पुष्य नक्षत्र का गोचर शुभ साबित होगा. जातकों को न सिर्फ आर्थिक क्षेत्र में बल्कि हर तरफ से सरकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. पाटर्नर के साथ अच्छी बनेगी. धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इस दौरान सेहत का खास ध्यान रखें. करियर में नई ऊंचाइयां छू सकेंगे.
तुला राशि
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि के जातकों के अनुकूल साबित होगा. इस दौरान जातकों की किस्मत चमक जाएगी. नौकरी में सैलरी बढ़ोतरी के साथ ही जॉब में प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ेंगी. तुला राशि के जातकों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कारोबार में धन की आवक तेजी से होगी. घर परिवार से रिश्ते सुधरेंगे. जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामन बिना डरे कर सकेंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों पर मंगल का गोचर शुभ होगा. मंगल गोचर से जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. आपका रुका या फंसा हुआ धन मिल सकता है. घर में नया वाहन या फिर कोई अचल संपत्ति यानी जमीन खरीद सकते हैं. लंबे समय से रुकी हुई इच्छाएं पूर्ण होंगी.
मीन राशि
मंगल के शनि नक्षत्र में प्रवेश करने से मीन राशियों के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. इनके जीवन में शनि के प्रभाव कम होने के साथ शुभ फलों की प्राप्ति होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. करियर संबंधी परेशानियां खत्म होंगी. संतान पक्ष की तरफ से अच्छी खबर मिल सकती है. प्रेम संबंध में गहराई आएगी.
आजमा सकते हैं ये उपाय
अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो मंगलवार के दिन कुछ एक उपाय इससे कम कर सकते हैं. इसके लिए मंगलवार को स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. इस उपाय को करने से सूर्य और मंगल ग्रह दोनों ही कुंडली में बलवान होते हैं. इससे सौर्य और अच्छी सेहत की प्राप्ति होती है. जीवन में सभी भौतिक सुख भोगने का मौका मिलता है. बजरंगबली को प्रसन्न करें. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. बजरंगबली को चौला अर्पित करें. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी और जीवन के सभी संकट और कष्ट नष्ट हो जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

शनि नक्षत्र में मंगल के गोचर से चमकेगा इन राशियों का भाग्य, मिलेगा खूब पैसा और बेहतर करियर