डीएनए हिंदीः मंगल ने अपनी राशि बदल ली है और अब वह वृष राशि में हैं. अगले साल यानी 2023 मार्च तक वह इसी राशि में रहेगा और कुछ राशियों के लिए भारी साबित होगा. वहीं मंगल की मित्र राशियों के अच्छे दिन आने वाले हैं. 

मंगल का सूर्य, बुध और शुक्र से दृष्टि संबंध होगा और इससे कुछ दिक्कतें और अनचाही घटनाएं होने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. तो चलिए जानें कि आपकी राशि के लिए मंगल का परिर्वतन कैसा होगा. 

भगवान राम से विवाह के बाद देवी सीता कई साल तक नहीं गई थीं ससुराल, जानें कुछ ऐसी ही और अनसुनी बातें

इन राशियों के भाग्य और किस्मत के दरवाजे खुलेंगे
मंगल के राशि परिर्वतन से कर्क से लेकर धनु और मीन राशि के अच्छे दिन आने वाले हैं. इन राशि के जातकों को नई नौकरी, व्यवसाय में तरक्की और धन आगमन के अवसर मिलेंगे.  कुल मिलकर इन राशियों की किस्मत चमकने वाली है और धन से लेकर सेहत तक इन जातकों का चंगा होगा. मंगल के प्रभाव से दुश्मन परास्त होंगे और पुराने विवाद खत्म हो जाएंगे. 

इन चार राशियों के लिए अशुभ है गोचर
मंगल के नीच राशि में आने से चार राशियों को अपने अच्छे दिन का इंतजार मार्च तक करना होगा. असल में मिथुन, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर अशुभ होगा. उनकी मुश्किलें कई तरह से बढ़ेंगी. धन और सेहत के साथ ही विवाद और हानि योग इन जातकों को उठाना पड़ सकता है. इन चार राशि वालों को जॉब और बिजनेस में संभलकर रहना होगा. तनाव और विवाद की स्थितियां विपरीत होंगी और बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं.

 भगवान दत्तात्रेय की पूजा से मिलती है पितृ-दोष से मुक्ति, त्रिदेव की जयंती पर करें ऐसे पूजा

इन राशियों का भी जान ले हाल
मेष, वृष, सिंह, कन्या और मकर राशि के लिए मंगल का बुरा प्रभाव कम होगा. इन राशियों के लिए कुल मिलाकर मिला जुला असर रहेगा. मंगल के मित्र ग्रहों के साथ रहने से उनके काम सामान्य रूप से चलते रहेंगे. 

अशुभ प्रभाव से बचने के लिए जरूर करें ये काम
मंगल के अशुभ प्रभाव के योग में आपकी राशि भी है तो आपको मंगल को शांत करने के लिए कुछ उपाय मार्च तक जरूर करने चाहिए. कम से कम हर मंगलवार घर से निकलने से पहले बजरंगबली की पूजा करें और माथे पर सिंदूरी टीका जरूर लगा लें. बजरंग बाण का पाठ जरूर करें. साथ ही शहद चाटकर घर से बहार पैर रखें. इसके अलावा  मंगलवार के दिन तांबे के बर्तन में अनाज भरकर हनुमान मंदिर में या गरीबों को दान कर दें. मंगल के प्रकोप से बचने के लिए मिट्‌टी के बर्तन में खाना खाएं. मसूर की दाल का दान करें और सूर्य देव को जल दें. 

Parikrama Niyam: देवी-देवताओं की परिक्रमा के हैं कुछ नियम, क्यों की जाती है प्रदक्षिणा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Mangal Gochar in Mesh rashi badly affected kubh to scorpio but dhanu meen good days coming got job money
Short Title
मंगल की बदली चाल 4 राशियों पर है बहुत भारी लेकिन इन जातकों की खुलेगी किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mangal Gochar Effects: मंगल की बदली चाल 4 राशियों पर है बहुत भारी
Caption

Mangal Gochar Effects: मंगल की बदली चाल 4 राशियों पर है बहुत भारी 

Date updated
Date published
Home Title

मंगल की बदली चाल 4 राशियों पर है बहुत भारी लेकिन इन जातकों की खुलेगी किस्मत