डीएनए हिंदीः 18 जुलाई 2023 को मलमास (Malmas 2023) की शुरुआत हो चुकी हैं. मलमास के चलते इस बार सावन दो महीने का है. मलमास (Malmas 2023) की समाप्ति 16 अगस्त को होगी. वहीं सावन का महीना 31 अगस्त को खत्म होगा. मलमास (Malmas 2023) को अधिकमास के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मलमास का महीना (Malmas 2023) भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए समर्पित होता है. मलमास में भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मलमास में कई मंत्रों का जाप करना भी शुभ माना जाता है. अधिकमास में इन मंत्रों (Malmas 2023 Mantra Jaap) का जाप करने से भगवान विष्णु बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं कि मलमास में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए किन मंत्रों (Malmas 2023 Mantra Jaap) का जाप करना चाहिए.

मलमास में इन मंत्रों का करें जाप (Malmas 2023 Mantra Jaap)
विवाह के लिए मंत्र
"ॐ अ: अनुरुद्धाय नम:"

जातक के विवाह में देरी हो रही है या रिश्ता बनते बनते बिगड़ जाता है ऐसे में उन लोगों को इस मंत्र का जाप करना चाहिए. यह मंत्र बहुत ही लाभकारी है जिसका रिश्ता नहीं हो पा रहा है उसे शीघ्र ही खुशखबरी मिलेगी. वैवाहिक जीवन से कष्टों को दूर करने के लिए भी इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

हाथ में इस एक रेखा के होने से बन सकते हैं धनवान, करियर में सफलता और मिलता है खूब पैसा

कार्य सफलता के लिए मंत्र
"ॐ आं संकर्षणाय नम:"

अगर आपका कोई कार्य अटका हुआ है और लंबे समय से पूरा नहीं हो रहा है तो अधिकमास में इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस  मंत्र का 108 बार जाप करने से रुके हुए कार्य सफल होते हैं.

विष्णु भगवान की कृपा के लिए
"ॐ अं वासुदेवाय नम:"

मलमास में इस मंत्र का रोज जाप करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा बरसती है. इस मंत्र के जाप से धन की देवी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. ऐसे में धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

अधिकमास में भगवान विष्णु के साथ करें तुलसी के ये उपाय, घर पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा

"ॐ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्"
भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करने से जातक को कई सारे शुभ परिणाम मिलते हैं.

"गोवर्धनधरं वन्दे गोपालं गोपरूपिणम्गोकुलोत्सवमीशानं गोविन्दं गोपिकाप्रियम्"
अधिकमास में इस मंत्र का जाप करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. मलमास में इन सभी मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Malmas 2023 chant these mantras for lord vishnu blessings adhik maas mantra jaap benefits
Short Title
मलमास में इन मंत्रों का करें जाप, विवाह बाधाओं से लेकर तंगी तक से मिलेगा छुटकारा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Malmas 2023
Caption

Malmas 2023

Date updated
Date published
Home Title

मलमास में खास मंत्र दिलाएंगे विवाह बाधा से लेकर आर्थिक तंगी तक से मुक्ति