Makar Sankranti 2025: जनवरी माह की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में हिंदू धर्म में त्योहारों की शुरुआत मकर संक्रांति से होती है. मकर संक्रांति ग्रहों के राजा सूर्य देव के कुंभ से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, इस साल सूर्यदेव 14 जनवरी 2025 को कुंभ राशि से मकर में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में मकर संक्रांति का त्योहार होने के साथ ही 19 साल कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. इनमें पुष्य नक्षत्र योग भी शामिल है. यह योग 3 राशियों के जातकों के लिए किसी शुभ अवसर से कम नहीं है. इस संयोग से इन राशियों के जातकों के शुभ समय की शुरुआत हो जाएगी. हर काम बनते चले जाएंगे. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए सूर्य का कुंभ से मकर में जाना शुभदायक होगा...

कर्क राशि

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से 19 साल बाद मकर संक्रांति पर दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. यह कर्क राशि के जा​तकों के लिए शुभदायक है. इस समय में कर्क राशि के जातकों को धन दौलत में बढ़ोतरी के साथ ही करियर में उन्नति के योग बनेंगे. नौकरी से लेकर व्यापार में तरक्की होगी. दांपत्य जीवन में सुख शांति आएगी. कोई पिछले काफी समय से अटका हुआ काम अपने आप जाएगा. 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए मकर संक्रांति के बाद का समय बेहद शुभ रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी. इनकम के नये सोर्स तैयार होंगे. पैसों की बचत करने में कामयाबी मिलेी. सेहत में सुधार होगा. किसी पुरानी समस्या और रोग से छुटकारा मिल सकता है. 

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए संक्रांति बेहद फलदायक साबित होगी. इस दिन बनने वाला पुष्प नक्षत्र योग मीन राशि के जातकों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा. नौकरी से लेकर व्यापार में जुटे लोगों को धन लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिल सकता है. इसके अलावा व्यापार में डबल मुनाफा हो सकता है. जीवन साथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

Url Title
Makar Sankranti 2025 on 14 january 2025 surya dev gochar on makar rashi get lucky for 3 zodiac signs Makar Sankranti shubh muhurat and mehatav
Short Title
सालों बाद मकर संक्रांति पर बना रहा ये अद्भुत संयोग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Makar Shankranti 2025
Date updated
Date published
Home Title

सालों बाद मकर संक्रांति पर बना रहा ये अद्भुत संयोग, इन 3 राशियों के जातकों की हो जाएगी बल्ले बल्ले

Word Count
350
Author Type
Author