Makar Sankranti 2025 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बड़ा महत्व होता है. इसको लेकर हर साल कन्फ्यूजन बना रहता है, लेकिन नये साल यानी 2025 में मकर संक्रांति को लेकर असमंजस की स्थिति नहीं है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. साल की शुरुआत के साथ ही आने वाला यह त्योहार शीत ऋतु के खत्म होने और बसंत ऋतु के शुरुआत की सूचना देता है.
पंचांग के अनुसार, पिछले साल यानी 2024 में मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया गया था, लेकिन इस बार यह त्योहार 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा. इसकी वजह सूर्य की राशि का परिवर्तन करना है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू धर्म के लिए विशेष होता है. हिंदू धर्म के अनुसार, ये त्योहार अंग्रेजी साल के नए वर्ष का पहला हिंदू त्योहार माना जाता है.
सूर्यदेव बदलते हैं राशि
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जब सूर्य एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है, जिस दिन सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. उसी दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है. पंचांग के मुताबिक, इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को है. इस दिन मंगलवार है. 14 जनवरी को सूर्य देव सुबह 9 बजे धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
इस शुभ मुहूर्त पर करें स्नान और दान
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान और दान का बड़ा महत्व है. ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. शुभ मुहूर्त में यह दोनों चीजें करने से व्यक्ति के पाप और दोष सब नष्ट हो जाते हैं. इस बार मंकर संक्रांति पर स्नान और दान का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजे से शाम 5 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त पर गंगा स्नान और दान करना बेहद शुभ होगा. वहीं इस दिन खरमास की समाप्ति हो जाएगी और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानें तारीख से लेकर शुभ मुहूर्त और दान पुण्य का महत्व