डीएनए हिंदी: Makar Sankranti 2022 Date in Inda- मकर संक्रांति इस बार 14 जनवरी को न होकर 15 जनवरी को यानी आज होगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, मकर संक्रांति का पर्व पौष महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर मनाया जाता है. भारत के अलग-अलग राज्यों में मकर संक्रांति को विभिन्न नामों से जानते हैं. साल 2023 में कब है ये त्योहार, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, संक्रांति का महत्व और किस मंत्र का पाठ करने से शुभ फल मिलेगा, सब कुछ यहां पढ़ते हैं.
कब है मकर संक्रांति का त्योहार (Makar Sankranti Exact Date)
मकर संक्रांति का त्योहार बहुत ही पावन होता है. हिंदू धर्म में इस त्योहार की काफी मान्यता है. कई जगहों पर इसे खिचड़ी का त्योहार भी कहते हैं. गुजरात में उत्तरायण,पूर्वी उत्तर प्रदेश में खिचड़ी और दक्षिण भारत में इस दिन को पोंगल के रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के राशि परिवर्तन के मौके पर होता है. इस दिन सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश करते हैं, वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन साल 2023 में ये त्योहार 15 जनवरी की उदयातिथि पर मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- साल 2023 में कितनी एकादशी है, कब कब है, एकादशी का महत्व क्या है
शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य 14 जनवरी 2023 की रात 8 बजकर 21 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे, लेकिन उदया तिथि 15 जनवरी को प्राप्त हो रही है. ऐसे में मकर संक्रांति नए साल में 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- साल 2023 में कितनी अमावस्या कब कब है, पूजा समय क्या है
पूजा विधि (Puja Vidhi)
इस दिन सुबह सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें. सूर्य को जल दें और काले तिल का भोग लगाएं
तांबे के लोटे में फूल, चावल, रोली,मोली और तिल, गुड़ डालकर सूर्य की पूजा करें और मंत्र का जाप भी करें. इसके बाद सबसे पहले मुंह में काले तिल के दाने लेने चाहिए
मंत्र जाप (Surya Upasana Mantra Jaap)
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा के समय इन मंत्रों के जाप करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है
ॐ सूर्याय नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर
महत्व (Makar Sankranti Significance)
मकर संक्रांति के दिन दान पूण्य का काफी महत्व है, इस दिन अगर गंगा स्नान किया जाए तो और ज्यादा पुण्य मिलता है. इस दिन जरूरत मंदों को कुछ ना कुछ दान जरूर करें. इसके साथ ही ठंड के कपड़े भी बांटे. इस दिन तिल की बनी मिठाई खाने और बनाने का महत्व है, सूर्य की उपासना जरूर करें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Makar Sankranti : आज मनेगी मकर संक्रांति, जान लें शुभ मुहूर्त, सूर्य पूजा विधि और जाप मंत्र