डीएनए हिंदी: Makar Sankranti 2023 Dos And Donts- ज्योतिष शास्त्र में 12 संक्रांतियों में से मकर संक्रांति को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन भगवान सूर्य (Surya Dev) मकर राशि (Makar Rashi) में प्रवेश करेंगे. मकर संक्रांति को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं, इसलिए इस अवधि को दान पुण्य का विशेष काल माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मौके पर दान-पुण्य (Makar Sankranti Daan-Punya) करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा इस दिन खिचड़ी (Makar Sankranti Khichadi) खाने और खिलाने का भी खास महत्व है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के दिन दान पुण्य करने के साथ- साथ कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि इस दिन कुछ कार्य करने की मनाही होती है. तो चलिए जानते हैं इस शुभ दिन पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
मकर संक्रांति के दिन जरूर करें ये काम
सूर्य देव को अर्घ्य दें
यह दिन सूर्य देव को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए. पूजा करने के बाद जल में कुमकुम व काला तिल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए और साथ-साथ आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. कहा जाता है इससे भगवान सूर्य की कृपा से वैभव, यश व बल की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें - साल 2023 में कब है मकर संक्रांति का पर्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, किस मंत्र का करें जाप
दान करें
कहा जाता है कि इस दिन दान पुण्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. क्योंकि इस दिन किया गया दान सीधे भगवान को समर्पित होता है जिससे व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसे में मकर संक्रांति पर हर व्यक्ति को गरीब व जरूरतमंदों को दान जरूर करना चाहिए. इसमें काले तिल, गुड़ व खिचड़ी दान करना सबसे उत्तम माना जाता है. ऐसा करने से समाज में उस व्यक्ति के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.
पवित्र नदी में स्नान करें
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसमें सबसे उत्तम गंगा स्नान माना जाता है. इस दिन गंगाजल से स्नान करें. इसके साथ ही पूरे घर में गंगाजल छिड़कें. इस दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाने से देवतागण प्रसन्न होते हैं. जिससे जीवन में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है.
पितरों को करें तर्पण
इस दिन अपने पूर्वजों के नाम से तर्पण करना चाहिए. ऐसा करने से घर में पितृदोष नहीं होता. क्योंकि आज ही के दिन महाराज भगीरथ ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गंगा नदी में तर्पण किया था.
यह भी पढ़ें - कैसे शुरू हुई मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने की परंपरा? जानिए धार्मिक महत्व व लाभ
मकर संक्रांति पर भूलकर भी ना करें ये काम
तामसिक भोजन का सेवन
इस शुभ दिन पर तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. इस दिन खासकर मांस, लहसुन, प्याज जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. मकर संक्रांति के दिन केवल सात्विक भोजन ही करना चाहिए.
मदिरापान
इस दिन मदिरापान भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस दिन मदिरापान करने से जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. इसके अलावा इस दिन मदिरा या शराब के सेवन करने से घर से सुख-समृद्धि जा सकती है.
गरीबों का अपमान
गरीब या असहाय व्यक्ति का अपमान केवल इस दिन ही नहीं बल्कि किसी भी दिन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन किसी को भी अपशब्द नहीं कहना चाहिए. इस दिन घर पर कोई मांगने आए तो खाली हाथ ना लौटाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मकर संक्रांति के दिन क्या करें और क्या नहीं? इन खास बातों का रखें ध्यान तभी मिलेगा पुण्यफल