डीएनए हिंदी: महादेव और माता पार्वती की उपासना के लिए महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) के पर्व को बहुत ही उत्तम दिन माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि (Mahashivratri 2023 Date) को मनाया जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह (Shiva Parvati Vivah) हुआ था. इस दिन भगवान भोलेनाथ के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा-आराधना करते हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं.
शिव जी और देवी पार्वती के विवाह का ये पावन दिन शिव-पार्वती की कृपा पाने के (Shiva Parvati Blessing) लिए सबसे उत्तम दिन माना जाता है. तो आइए जानते हैं कब है महाशिवरात्रि.
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Mahashivratri 2023 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, इस बार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी, शनिवार को रात 08:02 से शुरू होकर अगले दिन यानी 19 फरवरी, रविवार की शाम 04:18 पर समाप्त होगा. क्योंकि, चतुर्दशी तिथि का सूर्योदय 19 फरवरी को होगा इसलिए इस दिन ये तिथि अधिक समय तक रहेगी, ऐसे में लोगों के मन में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बन रही है कि ये पर्व किस दिन मनाएं.
यह भी पढ़ें - फरवरी में इन 4 ग्रहों की स्थिति बदलने से बनेगा बुधादित्य योग, 5 राशियों को दिलाएगा छप्पर फाड़ लाभ
महाशिवरात्रि पर्व की सही डेट (Mahashivratri 2023 Exact Date And Time)
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा रात्रि में करने का विधान है. ये स्थिति 18 फरवरी दिन शनिवार को बन रही है. क्योंकि, इस रात पूरे समय फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी जो महाशिवरात्रि पूजन के लिए उत्तम है. इसलिए 18 फरवरी को दिन भर उपवास करने के बाद रात में महाशिवरात्रि पूजन किया जाएगा और अगले दिन यानी 19 फरवरी दिन रविवार को व्रत का पारणा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - इस मंदिर में आंख-मुंह पर पट्टी बांधकर होती है पूजा, रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान
महाशिवरात्रि पर बन रहा है शनि प्रदोष का संयोग (Shani Pradosh Vrat Date 2023)
इस बार महाशिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष का संयोग भी बन रहा है. प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है. इस व्रत में शाम को भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस बार 18 फरवरी, शनिवार को रात 8 बजे फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी, इसलिए शनि प्रदोष का व्रत भी 18 फरवरी को ही किया जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
18 या 19 फरवरी कब है महाशिवरात्रि? जानिए क्या है सही डेट और समय