Mahashivratri 2024: 8 मार्च को महाशिवरात्रि क पावन पर्व मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास होती है. इस दिन भक्त व्रत करते हैं और भगवान शिव की पूजा (Mahashivratri Puja) करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में भक्तों की खूब भीड़ रहती है. आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शिवलिंग पर इन 5 चीजें जरूर अर्पित करें चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
महाशिवरात्रि पर अर्पित करें ये 5 चीजें (Mahashivratri Puja)
शहद
भगवान शिव को श्रद्धा भाव से शहद चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होते हैं. शहद चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और धन-धान्य और संपता से भक्त का घर भर देते हैं. शिवलिंग पर शहद चढ़ाना चाहिए.
शमी का फूल
शमी का पौछा और फूल भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. शमी का पत्ता और फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से भोलेनाथ से मनचाहा वरदान मिलता है. महाशिवरात्रि पर पूजा करने के बाद शिवलिंग पर शमी का फूल चढ़ाना चाहिए.
लाख कोशिशों के बाद भी नहीं लग रही नौकरी, इन ज्योतिष उपायों को करने से मिलेगी मनचाही जॉब
बेलपत्र
भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करना अत्यंत शुभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार. बेलपत्र में भगवान शिव, मां पार्वती और लक्ष्मी जी का वास माना जाता है. शिवलिंग पर तीन पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाना चाहिए.
धतूरा
पौराणिक कथाओं के अनुसार, गर्मी को शांत करने के लिए देवताओं ने भोलेनाथ को धतूरा अर्पित किया था. तभी से भोलेनाथ को धतूरा अर्पित किया जाता है. महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर धतूरा जरूर चढ़ाएं.
लाल केसर
शिवलिंग पर लाल केसर चढ़ाना बहुत ही शुभ होता है. महाशिवरात्रि के महापर्व पर भोलेनाथ की पूजा के साथ ही शिवलिंग पर इन 5 चीजों को अवश्य अर्पित करें. यह भोलेनाथ को प्रिय हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Mahashivratri के दिन शिवलिंग पर जरूर अर्पित करें ये 5 चीजें, भोलेनाथ की कृपा से पूरी होगी हर मनोकामना