डीएनए हिंदीः शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज नवरात्रि का आखिरी दिन महानवमी (Maha Navami 2023) है. नवरात्रि का 9वां दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के लिए खास होता है. महानवमी (Happy Maha Navami 2023) के दिन सभी घरों में व्रत संपन्न हो जाते हैं और कन्या पूजन किया जाता है. नवरात्रि में महानवमी (Maha Navami 2023 Wishes In Hindi) के इस मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं (Maha Navami Ki Hardik Shubhkamnaye) भेजना चाहते हैं तो यहां से खास मैसेज से बधाई दे सकते हैं.

महानवमी पर इन मैसेज से दें बधाई (Happy Maha Navami 2023 Wishes In Hindi)
मां की ज्योत जली है घर में
दूर अज्ञान का अंधेरा हो
आज आए मां आपके घर में
और हो घर पवित्र
Happy Maha Navami 2023

चलते चलते राह में भटके
काम कोई तेरा जब अटके,
हर दुःख का यही उपाय
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूरे होंगे काम
Happy Maha Navami 2023

सुख, शान्ति और समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आपको और आपके पूरे परिवार को
दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं
Happy Maha Navami 2023

आज महानवमी पर जरूर करें इस शक्तिशाली स्त्रोत का पाठ, प्रसन्न होंगी मां दुर्गा

शेरा वाली मैया के दरबार में,
दुःख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते है,
शरण में लिए जाते हैं.
Happy Maha Navami 2023

मैया के दरबार में दुख दर्द सभी मिट जाते हैं
मैया की शरण में आते ही सभी सुख मिल जाते हैं.
Happy Maha Navami 2023

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल
Happy Maha Navami 2023

तेरी कृपा से मैया
हर काम पूरा हो गया
काम तूने किया मैया
मेरा नाम हो गया
Happy Maha Navami 2023

मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मां
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
Happy Maha Navami 2023

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Maha Navami 2023 wishes quotes in hindi navratri whatsapp status message Maha Navami Ki Hardik Shubhkamnaye
Short Title
महानवमी के मौके पर इन संदेशों को भेजकर अपनों को दें बधाई, बनी रहेगी कृपा
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maha Navami 2023 Wishes In Hindi
Caption

Maha Navami 2023 Wishes In Hindi

Date updated
Date published
Home Title

महानवमी के मौके पर इन संदेशों को भेजकर अपनों को दें बधाई, बनी रहेगी कृपा

Word Count
357