Magh Month Vrat And Festival List: आज से माघ माह की शुरुआत हो गई है. हिंदू धर्म में इस महीने को विशेष माना जाता है. इस माह की शुरुआत मकर संक्रांति के त्योहार के साथ सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर होती है. माघ माह में गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से बड़े पुण्यों की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि माघ में गंगा स्नान करने से व्यक्ति जन्म-मरण के बंधनों से मुक्त हो जाता है.  उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

इसके अलावा माघ माह में कई व्रत और त्योहार भी पड़ते हैं. सर्दी जाने के साथ ही इस माह में हल्की गर्मी आना शुरू हो जाता है. दिन बड़े होने लगते है. इस माह में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या से लेकर बसंत पंचमी, एकादशी व्रत और गुप्त नवरात्रि आते हैं. आइए जानते हैं कि माघ माह में आने वाले व्रत और त्योहारों की तारीख और लिस्ट...

माघ माह में आएंगे ये व्रत और त्योहार 

- मकर संक्राति, पोंगल- 14 जनवरी 2025
- सकट चौथ व्रत- 17 जनवरी 2025
- कालाष्टमी- 21 जनवरी 2025
- षटतिला एकादशी व्रत- 25 जनवरी 2025
- मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत- 27 जनवरी 2025
- मौनी अमावस्या, माघी अमावस्या- 29 जनवरी 2025
- माघ गुप्त नवरात्रि- 30 जनवरी 2025
- विनायक चतुर्थी व्रत- 1 फरवरी 2025
- बसंत पंचमी- 2 फरवरी 2025
- नर्मदा जयंती- 4 फरवरी 2025
- जया एकादशी व्रत- 8 फरवरी 2025
- प्रदोष व्रत- 9 फरवरी 2025
- माघ पूर्णिमा- 12 फरवरी 2025

यह है माघ माह का महत्व

माघ माह की समाप्ति 12 फरवरी 2025 को होगी. इस महीने में कल्पवास का बहुत ज्यादा महत्व है. कल्पवास के 21 नियमों को करने पर व्यक्ति को पुण्यों की प्राप्ति होती है. वहीं माघ माह में हर साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के किनारे रेत पर तंबू बनाकर भक्तगण कल्पवास करते हैं. साथ ही कुछ जगहों पर माघ मेले आयोजन किया जाता है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पवित्र नदियों में डुबकी लगाने आते हैं. माघ माह में गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
magh month 2025 vrat tithi and festival list date magh mahine ka mahatav importance of fast and festival in magh
Short Title
माघ महीने की हुई शुरुआत, जानें मौनी अमावस्या से लेकर बसंत पंचमी तक इस माह में पड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Magh Month Vrat Tyohar List
Date updated
Date published
Home Title

माघ महीने की हुई शुरुआत, जानें मौनी अमावस्या से लेकर बसंत पंचमी तक इस माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

Word Count
395
Author Type
Author