Magh Maha 2025: हिंदू धर्म में माघ महीने को बेहद विशेष माना जाता है. इसमें भगवान विष्णु की पूजा अर्चना से लेकर स्नान दान का विशेष महत्व होता है. यही वजह महीना है, जिसमें गंगा किनाने लोग कल्पवास करते हैं. इसका हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. यही वजह है हिक कई जगहों पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पवित्र नदियों में डूबकी लगाने से आते हैं. आइए जानते हैं कि 2025 में किस दिन से माघ माह की शुरुआत होने जा रही है. इसमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन से वो काम हैं, जिन्हें करने से पाप और कष्टों से मुक्ति मिलती है. पुण्य की प्राप्ति होती है.
इस दिन से हो रही माघ माह की शुरुआत
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह की शुरुआत इस साल 14 जनवरी 2025 से होगी. इसका समापन 12 फरवरी 2025 को होगा. 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इसी दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस माह में सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना और व्रत करने का विधान है. भगवान भक्त की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं. माघ माह में गंगा स्नान का भी काफी महत्व है. इस माह में गंगा स्नान के बाद दान करने से पितरों को शांति और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
माघ माह में इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
माघ माह में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके लिए माघ माह में श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करें. इसके साथ ही तुलसी पूजन करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होगी. इस माह में गरीब और जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़ों का दान जरूर करें. इसके साथ ही काला तिल, अन्न, वस्त्र और धन का दान करना बेहद शुभ होता है.
गलती से भी न करें ये काम
माघ माह बेहद पवित्र महीनों में से एक है. इस माह में मांस मदिरा से लेकर तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे दूर रहना चाहिए. इसके साथ ही बुजुर्ग या किसी गरीब का अपमान नहीं करना चाहिए. उन्हें अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. इससे भगवान रुष्ट हो जाते हैं. व्यक्ति को जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस दिन से होगी माघ महीने की शुरुआत, जानें माह में किन किन बातों का रखना चाहिए ध्यान