डीएनए हिंदी: (Maa Lakshmi Angry) जीवन में हर कोई पैसा कमाना चाहता है. इसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत करता है. साथ ही माता लक्ष्मी को मनाने के लिए पूजा पाठ और व्रत करते हैं. इसके बाद कर्ज चढ़ने के साथ ही परेशान रहते हैं. घर बरकत नहीं रहती. हर छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा और अशांति रहती है. इन सब की वजह आपकी खराब आदतें हैं, जिनकी वजह से धन की देवी मां लक्ष्मी नारजा हो जाती है. इन गलत आदतों और गलतियों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है. यही वजह है कि कड़ी मेहनत और दौड़ धूप करने के बाद भी लोग परेशान रहते हैं.

इतन ही ये 5 आदतें  और गलतियां ऐसी हैं, जिन्हें न सुधारने पर आप कंगाल तक हो सकते हैं. मां लक्ष्मी का श्राप के भागीदार होकर अर्श फर्श पर गिरने में समय नहीं लगता. आइए जानते हैं वो 5 आदतें और गलतियां, जिन्हें तुरंत सुधारने से ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी. घर में सुख शांति और धन के आवक बढ़ेगी. 

Mangal Grah Gochar:शनि के बाद मंगल ग्रह का सिंह राशि में होने जा रहा गोचर, 12 दिन बाद इन 3 राशियों का चमक उठेगा भाग्य

महिलाओं की बेइज्जती

जो लोग घर में पत्नी, मां या बच्ची किसी भी महिला की इज्जत नहीं करता है. उन्हें अपशब्द कहता है और बेइज्जती करता है. ऐसे शख्स के पास लक्ष्मी नहीं ठहतरी हैं. उनकी इन्हीं आदतों की वजह से कड़ी मेहनत के बाद भी धन के अभाव में जीवन व्यतित करते हैं. ऐसी गलती को तुरंत सुधार लेना ही बेहतर है. 

आलस्य और देर तक सोना

कुछ लोग रात को देरी से सोने के साथ सुबह को काफी लेट उठते हैं. साथ ही जीवन आलस से भरा रहता है. ऐसे लोगों के घर में लक्ष्मी नहीं टिकती है. इन्हें राक्षसी प्रवृत्ति का माना जाता है. लगातार ऐसा रहने पर  घर में कंगाली आ जाती है.

Sunday Tips: रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाएंगे सूर्य देव, किस्मत पर लगा देंगे ताला

घर में गंदगी रहना

कुछ लोग घर में कूड़ा कचरा फैलाकर रखते हैं. स्नान करने से लेकर घर की सफाई तक में आलस करते हैं. ऐसे घर में मां लक्ष्मी नहीं रुकती हैं. घर में भरी गंदगी दरिद्रता लाती है. घर में हमेशा अशांति झगड़े बने रहते हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में साफ सफाई के साथ ही नियमित स्नान करें. धूप दीप जलाएं. 

दीया न जलाना

जिन घरों में लोग पूजा पाठ नहीं करते हैं. उन घरों में भी कड़ी मेहनत के बाद भी दुख दर्द और परेशानी बनी रहती है. आर्थिक स्थिति बिगड़ी रहती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए घर में नियमित रूप से दीपक जलाएं. घर में सुबह शाम मां लक्ष्मी जी की आरती करें.  

किसी से उधार न लें नमक

कुछ लोग नमक का लेनदेन करते हैं. ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है. इसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. खासकर शाम के समय किसी को नमक देने या लेने से बचना चाहिए. किसी को नमक देने से घर की बरकत उसी के साथ उड़ जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maa lakshmi upay laxmi maa get angry for these bad habits can make poor and unhealthy
Short Title
किसी भी व्यक्ति की इन 5 आदतों से क्रोधित हो जाती हैं मां लक्ष्मी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maa Lakshmi Upay
Date updated
Date published
Home Title

किसी भी व्यक्ति की इन 5 आदतों से क्रोधित हो जाती हैं मां लक्ष्मी, बना देती हैं कंगाल