डीएनए हिंदीः शारदीय नवरात्रि इस बार 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इस दिन रविवार है. मां दुर्गा नवरात्रि पर अपने पुत्रों के साथ धरती पर आती हैं. इस बार मां दुर्गा का आगमन धरती पर सप्तमी को होगा. उस दिन शनिवार है. ऐसे में मां की सवारी को लेकर कंफ्यूजन बढ़ रहा है. अगर आप भी मां की सवारी को लेकर असमंजस में है तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजूमदार से जानें की मां की सवारी इस बार क्या होगी.

प्रीतिका बताती हैं कि मां के आगमन और प्रस्थान की सवारी का निर्धारण दिन के अनुसार होता है. क्योंकि इस बार नवरात्रि रविवार से हो रही है तो मां की सवारी हाथी बताई जा रही है लेकिन मां धरती पर सप्तमी को उतरेंगी और उस दिन शनिवार है. ऐसे में मां की सवारी उनके धरती पर आगमन के दिन के अनुसार ही तय होगा.

इसलिए घोड़ा होगा मां की सवारी

इस बार देवी का आगमन सप्तमी को है और उस दिन शनिवार है इसलिए घोड़ा ही उनकी सवारी होगा, इस वर्ष सप्तमी तिथि शनिवार को है और विजय दशमी मंगलवार को है. वहीं, रविवार या सोमवार को देवी का वाहन हाथी है. गुरुवार और शुक्रवार को देवी का वाहन पालकी या डोला है. बुधवार को देवी के लिए नावें आरक्षित रखी जाती हैं.

नवरात्रि में घोड़े पर सवार हो आएंगी मां दुर्गा, सेहत से राजनीति तक पर दिखेगा असर

देवी का हाथी पर आने का मतलब

ज्योतिषाचार्य के अनुसार देवी के पहले दिन के आगमन को जो लोग मानते हैं उनके अनुसार इस बार देवी की सवारी हाथी होगी, लेकिन जो लोग देवी के धरती पर उतरने के दिन यानी सप्तमी से पूजा करेंगे वे घोड़े को ही सवारी मानते हैं. दुर्गा मां का वाहन हाथी शांति और समृद्धि का प्रतीक है. अगर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती है तो इसका मतलब शुभ माना जाता है. उनके आशीर्वाद से आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा. द्रिक पंचांग के अनुसार यदि मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएं तो उस साल अच्छी वर्षा होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

 

Url Title
Maa Durga Shardiya Navratri Arrival Departure Ride Horse or Elephant devi Puja Rules Ma Vehicle Hathi or Ghoda
Short Title
हाथी या घोड़ा क्या है इस बार मां दुर्गा की सवारी, सप्तमी पर धरती पर उतरेंगी मां
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maa Durga
Caption

Maa Durga 

Date updated
Date published
Home Title

हाथी या घोड़ा क्या है इस बार मां दुर्गा की सवारी, सप्तमी के दिन धरती पर उतरेंगी मां

Word Count
385