डीएनए हिंदी: अक्टूबर माह के आखरी सप्ताह की शुरुआत बेहद खास तिथि नवरात्रि की नवमी तिथि से हो रही है (Rashifal) और अक्टूबर का अंतिम सप्ताह ज्योतिष की नजर से बेहद खास है. क्योंकि इस हफ्ते दशहरा, 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा और उसी रात साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगेगा. ऐसे में ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थिति इस सप्ताह सभी (Lucky Zodiac Signs) 12 राशि के जातकों पर असर डालेगी. साथ ही मां दुर्गा की कृपा से कुछ राशि के जातकों को बहुत लाभ होगा. इस सप्ताह इन जातकों का भाग्योदय होगा और खूब धन-दौलत भी मिलेगी. हालांकि इस दौरान कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना (Auspicious Week) पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि उन राशि के जातकों के बारे में जिनके लिए ये नया (Horoscope) सप्ताह भाग्यशाली होने वाला है...
ये हैं इस सप्ताह की भाग्यशाली राशियां
वृष राशि
सप्ताह की शुरुआत से ही लाभ होने लगेगा और करियर के मामले में मजबूती आएगी. साथ ही पैसा मिलेगा और नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगी. इसके अलावा कई जातक करियर को लेकर नई शुरुआत कर सकते हैं. काम के बोझ के बीच आराम और आनंद के लिये थोड़ा समय जरूर निकालें.
इस शुभ मुहूर्त में होगी मां दुर्गा की विदाई, जानें विसर्जन का सही नियम
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा है और गुजरते दिनों के साथ स्थिति लगातार सुधार होता जाएगा. साथ ही रुका हुआ धन प्राप्त होगा. इसके अलावा आपका लोन खत्म हो सकता है. वाहन चलाने और स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है.
वृश्चिक राशि
इस हफ्ते स्थान परिवर्तन हो सकता है और करियर के मामले में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. इसके अलावा जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय अच्छा है. धन लाभ के योग बन रहे हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह खर्चों पर काबू रखने की जरूरत है. इस दौरान रिश्ते मजबूत होंगे और आप किसी की ओर आकर्षित महसूस करेंगे. इसके अलावा अपने भविष्य को लेकर प्लानिंग करने के लिए अच्छा समय है.
मीन राशि
सप्ताह की शुरुआत में ही रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और इससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इसके अलावा धन आगमन और करियर में तरक्की की राह में आ रही तमाम बाधाएं दूर होंगी. शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है और यह समय आपके लिए अच्छा है इसका पूरा लाभ लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आज महानवमी से चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, अटके काम होंगे पूरे