डीएनए हिंदी: जीवन में नाम से ही उसकी पहचान की जाती है. साथ ही नाम का पहला अक्षर भी बहुत प्रभाव डालता है. ज्योतिष शास्त्र में इसके अलग अलग मायने और राशिफल होते हैं. नाम से ही राशिफल का पता लगता है. इतना ही नहीं नाम का पहले अक्षर से ही व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके बारें में काफी बातों का पता लग जाता है. खुद से लेकर दूसरों के साथ संबंधों को लेकर भी इन लोगों का पता लगा जाता है. अगर लड़कियों की बात करें तो 4 अक्षरों से नाम शुरू होने वाली लड़कियां ऐसी हैं, जो शादी के बाद पति के लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित होती हैं. इन नाम की लड़कियों के शादी करते ही पति की किस्मत खुल जाती है. जीवन में हर सुख सुविधाएं मिलती है. 

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इन 4 अक्षरों के नाम वाली लड़कियों पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा बनाएं रखती हैं. इनके भाग्य से ही जीवनसाथी की किस्मत भी चमक उठती है. जीवन में दिन दोगुनी तरक्की होती है. आइए जानते हैं नाम के वो 4 अक्षर...

D नाम की लड़कियां

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर डी होता है. यानी डी से नाम शुरू होता है. वह अपने साथ ही परिवार के लिए बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. इस नाम की लड़कियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. शादी के बाद इनकी किस्मत का लाभ इनके पति और सुसराल पक्ष को भी मिलता है. इस नाम की लड़कियां जिस भी घर में जाती हैं. उसमें धन के भंडार भर जाते हैं. इन लड़कियों के जीवनसाथी को कभी भी कठिन परिस्थितियों और विपत्तियों का सामना नहीं करना पड़ता है. यह पति के लिए भाग्यशाली होती हैं. 

G नाम वाली लड़कियां

जिन लड़कियों का नाम G से शुरू होता है. वो भी किस्मत की धनी होती है. वे जिस भी घर में जाती हैं, जीवनसाथी की तरक्की और सफलताओं के रास्ते खुल जाते हैं. ज्योतिष की मानें तो इनके भाग्य में शिक्षा और धन की कमी नहीं होती. ये ससुराल को धन संपत्ति से भर देती हैं. ये पति के साथ ही ससुराल पक्ष के लिए बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. इन्हें वैभव का रूप भी कहा जाता है. 

S अक्षर के नाम वाली लड़कियां

S नाम की लड़कियां अपने साथ ही जीवन के लिए लकी होती हैं. इन्हें ससुराल में खूब प्रेम मिलता है. यह अपनी बुद्धि और स्वभाव से सभी का मन जीत लेती हैं. इन लड़कियों के घर में कदम रखते ही साकारत्मकता और शांति का प्रवेश होता है. घर में सुख समृद्धि आती है. घर की दरिद्रता दूर होने लगती है. साथ ही जीवन साथी को हर दुख और कष्टों से निकाल लेती हैं. इनके जीवनसाथी की नौकरी में खूब तरक्की होती है. 

L नाम की लड़कियों

जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर L होता है. वह रिश्तों को बहुत अच्छे से निभाती हैं. वह जीवन साथी का सुख दुख में साथ निभाती हैं. हर विपत्ति में उसका साथ देने के अलावा बाहर निकालने का प्रयास करती हैं. इस नाम की लड़कियां बहुत ही स्मार्ट और पढ़ाई लिखाई में तेज होती हैं. इन पर मां सरस्वती की कृपा होती है. मां की कृपा से ये ससुराल में अपना दबदबा बना लेती हैं. 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lucky girls for husband name start letters from d and l alphabet girl lucky get all happiness life
Short Title
इन 4 अक्षरों के नाम वाली लड़कियां पति के लिए होती हैं लकी, शादी के बाद चमक जाती
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Girls Lucky For Husband
Date updated
Date published
Home Title

इन 4 अक्षरों के नाम वाली लड़कियां पति के लिए होती हैं लकी, शादी के बाद चमक जाती है किस्मत

Word Count
584