डीएनए हिंदी: जन्मकुंडली, जन्मतिथि और हस्त रेखा (Hast Rekha Shastra) के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. लेकिन, इसके लिए यह जानना सबसे जरूरी होता है की (Day Of Week You Were Born Reveals Fate) व्यक्ति का जन्म कौन से दिन को हुआ है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार जिस दिन व्यक्ति का जन्म होता है उस दिन के ग्रहों की विशेषता व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाती है, जिससे उसी तरह का व्यक्तित्व भी व्यक्ति के अंदर प्रवेश कर जाता है. ऐसे में आज हम आपको सप्ताह के अलग अलग दिनों की विशेषता के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप यह अनुमान लगा सकेंगे की किस दिन जन्मे लोगो का स्वभाव कैसा होता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
सोमवार (Personality And Qualities of Monday Born)
जिन लोगों का जन्म का सोमवार के दिन होता है ऐसे लोग बुद्धिमान और शांत स्वभाव के होता है. इसके अलावा ऐसे लोगों की वाणी मधुर और मोहित करने वाली होती है. ये लोग स्थिर स्वभाव के होते हैं और सुख हो या दु:ख सभी स्थिति में ये समान रहते हैं. ऐसे लोग धन के मामले में भी भाग्यशाली होते हैं. साथ ही इन्हें सरकार व समाज से मान सम्मान भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: Qualities of July Born Babies: जुलाई में जन्मे बच्चे होते है इन 5 गुणोंं में महारथी, क्या आपमें है ये खासयित
मंगलवार (Personality And Qualities of Tuesday Born)
मंगलवार को जन्मे लोगो के स्वामी मंगल गृह होते हैं. ऐसे लोग स्वभाव से उर्जावान और बहुत ही बहादुर होते हैं. साथ ही ऐसे जातक युद्ध प्रेमी और पराक्रमी होते हैं. ये अपनी बातो पर कायम रहते हैं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर हिंसा पर भी उतर आते हैं. लेकिन, इनके स्वभाव की एक बड़ी विशेषता है कि ये अपने कुटुम्बों का पूरा ख्याल रखते हैं.
बुधवार (Personality And Qualities of Wednesday Born)
बुधवार को जन्मे लोग मधुर वचन बोलने वाले होते हैं और पठन पाठन में अत्यधिक रूचि लेते हैं, ज्ञानी होते हैं. इसके अलावा ये लेखन में रूचि रखते हैं और इसे अपनी जीवका बनाते हैं. साथ ही ये अपने विषय के अच्छे जानकार भी होते हैं. इसके अलावा इनके पास धन सम्पत्ति की कोई कमी नहीं होती है. लेकिन, ये धोखा देने में भी काफी आगे होते हैं.
यह भी पढ़ें: Shivling Prasad: क्यों नहीं खाना चाहिए शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद, मिले तो क्या करें
शुक्रवार (Personality And Qualities of Friday Born)
शुक्रवार के दिन जन्मे लोगों के स्वामी ग्रह शुक्र होते हैं और ये लोग काफी सुंदर और प्रतिभाशाली होते हैं. इसके अलावा तर्क करने में निपुण और नैतिकता में आगे होते हैं. साथ ही ये धनवान और कामदेव के गुणों से प्रभावित रहते हैं और इनकी बुद्धि भी काफी तीक्ष्ण होती है.
शनिवार (Personality And Qualities of Saturday Born)
शनिवार को जन्मे लोगों पर शनि ग्रह का प्रभाव होता है, इसलिए ये अपना जीवन अपनी तरीके से जीना पसंद करते हैं. ऐसे जातक स्वभाव से थोड़ा कठोर होते हैं. इसलिए इस दिन जन्मे लोग अपने दुखों को आसानी से सहन कर लेते हैं. इसके अलावा ये न्यायी व गंभीर स्वभाव के होते हैं. साथ ही सेवा करना इन्हें काफी पसंद होता है.
रविवार (Personality And Qualities of Sunday Born)
रविवार को जन्मे लोगो पर सूर्य ग्रह और सिंह राशि का प्रभाव रहता है और इस दिन जिस भी व्यक्ति का जन्म होता है वे व्यक्ति तेजस्वी, गर्वीले और पित्त प्रकृति के होते है. इसके अलावा इनके स्वभाव में क्रोध और ओज भरा होता है. ऐसे जातक चतुर और गुणवान होते हैं. ये लोग साहसी और निडर होते हैं और हमेशा सकारात्मक रहते है. इसके अलावा इन्हें घुमने का शौक रहता है जिससे इनका ज्यादा समय घूमने में ही निकल जाता है.
यह भी पढ़ें: Gemstone Astrology: एक साथ पहन लिए अगर ये रत्न तो जीवन हो जाएगा बर्बाद
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सोमवार से लेकर रविवार तक किस दिन जन्मे लोगों का कैसा होता है स्वभाव? क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र पढ़ें यहां