डीएनए हिंदी: इस बार कार्तिक मास 10 अक्टूबर से शुरू होगा और 8 नवंबर को समाप्त होगा. चतुर्मास का आखिरी माह कार्तिक मास होता है और इस माह में भगवान विष्णु जल में निवास करते हैं. इसलिए इस मास में कई स्नान के पर्व होते हैं और मान्यता है कि इस माह स्नान और दान से मनुष्य को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है. वह हर पाप से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति करता है. साथ ही इस मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है. तो चलिए जानें इस मास में कौन-कौन से व्रत-त्यौहार होंगे और उनका क्या महत्व है. 

यह भी पढ़ें ः शरद पूर्णिमा पर बन रहे 2 राज योग, जानें इसकी सही डेट और क्यों है ये खास पर्व?  

कार्तिक मास का महत्व
भगवान विष्णु के प्रिय माह में से एक कार्तिक मास हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह से देव तत्व मजबूत होता है. इस मास में भगवान विष्णु के साथ तुलसी पूजा करना फलदायी माना जाता है. इसके अलावा इस माह गंगा स्नान, दीप दान, यज्ञ, दान आदि करने से हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है. इस पूरे में दिवाली, छठ पूजा, धनतेरस, कार्तिक पूर्णिमा जैसे व्रत त्योहार पड़ते हैं.

कार्तिक मास में तुलसी पूजन का महत्व
कार्तिक मास में भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी पूजन का भी अधिक महत्व है. इस पूरे माह में शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है.ऐसा करने से धन लाभ होता है. इसके साथ ही कार्तिक मास में ही तुलसी माता और शालिग्राम का विवाह किया जाता है. जिसे तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें ः Sharad Purnima : 8 या 9 अक्टूबर किस दिन है शरद पूर्णिमा? इस दिन रात में रखें खीर

कार्तिक मास 2022 व्रत-त्योहार ( Kartik Month 2022 Fast Festival)

13 अक्टूबर, गुरुवार- करवा चौथ , संकष्टी गणेश चतुर्थी

14 अक्टूबर, शुक्रवार-  रोहिणी व्रत

17 अक्टूबर, सोमवार- तुला संक्रांति, कालाष्टमी, अहोई अष्टमी

21  अक्टूबर, शुक्रवार- गोवत्स द्वादशी , वैष्णव रामा एकादशी , रामा एकादशी

23  अक्टूबर, रविवार- काली चौदस , प्रदोष व्रत , धनतेरस , मास शिवरात्रि

24  अक्टूबर, सोमवार- नरक चतुर्दशी , दिवाली

25  अक्टूबर, मंगलवार- अमावस्या , भौमवती अमावस्या , गोवर्धन पूजा

26  अक्टूबर, मंगलवार- चंद्र दर्शन , अन्नकूट , भाई दूज

28 अक्टूबर, गुरुवार-  वरद चतुर्थी

29 अक्टूबर, शनिवार- लाभ पंचमी

30 अक्टूबर, रविवार- षष्ठी , छठ पूजा

01 नवंबर, मंगलवार- गोपाष्टमी , दुर्गाष्टमी व्रत

02 नवंबर,बुधवार- अक्षय नवमी

03 नवंबर, गुरुवार- कंस वध

04 नवंबर, शुक्रवार- प्रबोधिनी एकादशी, देवउठनी एकादशी, देवोत्थान एकादशी

05 नवंबर, शनिवार- तुलसी विवाह , प्रदोष व्रत

06 नवंबर, रविवार- विश्वेश्वर व्रत

07 नवंबर, सोमवार- मणिकर्णिका स्नान , देव दिवाली

08 नवंबर, मंगलवार- कार्तिक स्नान समाप्त , सत्य व्रत , सत्य व्रत , पूर्णिमा , कार्तिक पूर्णिमा , पूर्णिमा व्रत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Lord Vishnu loveable Kartik Maas starting end complete festival date vrat snan samay muhurat
Short Title
10 अक्टूबर से शुरू होगा कार्तिक मास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कार्तिक मास का महत्व और व्रत-स्नान की पूरी लिस्ट
Caption

कार्तिक मास का महत्व और व्रत-स्नान की पूरी लिस्ट

Date updated
Date published
Home Title

10 अक्टूबर से शुरू होगा कार्तिक मास, जानें इस महीने का महत्व और व्रत-स्नान की पूरी लिस्ट