डीएनए हिंदी: (Shnaidev Connection With 8 Number) भगवान शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. वह हर किसी के साथ न्याय करते हैं. यानी बुरे कर्मों का बुरा नतीजा भी देते हैं तो अच्छे कर्मों पर शनिदेव की कृपा से जीवन में कभी भी सुख समृद्धि की कमी नहीं होती. शनिदेव मूलांक 8 के देवता स्वामी हैं. ज्योतिष के अनुसार, माना जाता है कि इस मूलांक के लोगों के जीवन पर शनिदेव का प्रभाव पड़ता है. इसे या तो उनका जीवन बहुत अधिक तरक्की मिलती है. वहीं कुछ लोगों के खराब कर्मों का फल भी शनिदेव उन्हें दे देते हैं. वह जीवन भर कुछ नहीं कर पाते. आइए जानते हैं किन तारीखों में जन्में लोगों पर होता है शनिदेव का प्रभाव...

Gajakesari Yog: गजकेसरी योग से खुल जाएगा इन 5 राशियों को भाग्य, 7 अगस्त के बाद मिलेंगे सुनहरे मौके 

इन तारीखों में जन्में लोगों पर होती है शनिदेव की कृपा

भगवान शनिदेव की विशेष दृष्टि 8 मूलांक वालों पर विशेष दृष्टि हाती है, जिसका भी जन्म 8, 17 और 26 तारीख होता है. उनका मूलांक 8 होता है. अगर आपको अपना मूलांक नहीं पता है तो आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं. इसके लिए अपनी जन्मतिथि जैसे 17 है. इसे जोड़ दें 1+7=8, जो नंबर निकलकर आता है उसे मूलांक कहते हैं. 

शनिग्रह का अंक होता है 8

8 शनिग्रह का अंक होता है. इसके साथ ही 8, 17,26, को जन्में लोगों का मूलांक 8 होता है, जिसके भी जीवन में 8 अंक का जुड़ाव होता है. उन पर शनिदेव की नजर रहती हे. इस पर भगवान शनिदेव की विशेष कृपा के साथ ही कई बार प्रकोप भी झेलना पड़ता है. इस मूलांक के लोगों को एक तरफ जीवन में बहुत कामयाबी मिलने के साथ ही दुखों का भी सामना करना पड़ता है. इसकी वजह शनिदेव द्वारा कर्मों के आधार पर फल देना है. 

सालों पुराने पेड़ पर अचानक उभरी शिवलिंग की आकृति, गांव वालों ने शुरू किया जलाभिषेक

8 मूलांक वालों में होती है ये क्वालिटी

जो लोग 8, 17 या फिर 26 को जन्म लेते हैं. उनका मूलांक 8 होता है. इन लोगों में काम के प्रति अलग लगाव होता है. यह समय के प्रति काफी सजग रहते हैं. अपने काम को संकल्प के साथ तय समय पर ही पूरा करके दम लेते हैं. इसकी वजह अपने काम को लेकर इनकी स्पष्टता, रुचि और ध्यान होता है. हालांकि इन लोगों को जीवन भर ध्यान रखने की जरूरत होती है. थोड़ी सी भी गलती या गलत काम जीवन को बर्बाद करके रख देती है. इस मूलांक के लोगों को जीवन में कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को धैर्य रखना चाहिए. कई बार इनका दिमाग और व्यवहार काफी सख्त हो जाता है. ऐसी स्थिति में शांति से ही काम करना सबसे बेहतर होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lord shanidev connection with 8 number lord shanidev effects good or bad in life numerology jyotish
Short Title
इन 3 तारीखों में जन्में लोगों पर होता है शनिदेव का प्रभाव, जीवन में बैठे बिठाएं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shanidev Effected Mulank 8
Date updated
Date published
Home Title

इन 3 तारीखों में जन्में लोगों पर होता है शनिदेव का प्रभाव, जीवन में बैठे बिठाएं कमाते हैं धन और सम्मान

Word Count
509